view all

अलगाववादी राजनीति कर सकते हैं, लेकिन बच्चों के भविष्य से न खेलें: राजनाथ सिंह

गृहमंत्री ने कहा, ‘बच्चे गलतियां कर सकते हैं... इसीलिए हमने पथराव में शामिल बच्चों को माफ करने का फैसला किया.’

FP Staff

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि केंद्र ने ‘पथराव में शामिल गुमराह’ युवाओं को माफ करने का फैसला किया था क्योंकि वह जम्मू कश्मीर के युवाओं के भविष्य के प्रति चिंतित है.

राजनाथ गुरुवार को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी पहुंचे. वह जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए दो दिन के दौरे पर आए हैं.


राजनाथ सिंह ने कहा 'अलगाववादी किसी भी प्रकार की राजनीति कर सकते हैं, लेकिन वह बच्चों के भविष्य से नहीं खेल सकते. वह सिर्फ कश्मीर के बच्चे नहीं हैं, भारत के भी बच्चे हैं. यह बात ध्यान रखिए हमने पत्थरबाजों के खिलाफ सभी केस वापस ले लिए हैं.'

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा 'मुझे यह बात कहने में कोई हिचक नहीं है कि हमारे सुरक्षाकर्मी और पुलिस काफी संयम से काम कर रहे हैं. मैं दोबारा कहना चाहता हूं कि हमारे रास्ते में कितनी बाधाएं आती हैं. हम इन बाधाओं से अपने रास्ते से नहीं भटकेंगे.'

उन्होंने कहा 'हम सभी के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं, आपको बात करने के लिए दिमागी होने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन आपको सही दिमाग रखने की आवश्यकता है.'

उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि कहीं के भी बच्चे समान होते हैं. हमारा मानना है कि कुछ युवाओं को पथराव के लिए गुमराह किया गया था....’

गृहमंत्री ने कहा, ‘बच्चे गलतियां कर सकते हैं... इसीलिए हमने पथराव में शामिल बच्चों को माफ करने का फैसला किया.’

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले साल के अंत में पथराव में शामिल युवाओं के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने का आदेश दिया था.

राजनाथ ने युवाओं से विध्वंस का मार्ग छोड़ने की अपील की और कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने उनके भविष्य को सुरक्षित बनाने में मदद के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं.