view all

कर्नाटक चुनाव में नंबर 1 पार्टी बनेगी कांग्रेस: शिवसेना

शिवेसना नेता ने उम्मीद जताई कि 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव में उनकी पार्टी बहुमत हासिल करेगी और अगला मुख्यमंत्री उनकी पार्टी का ही होगा

FP Staff

कर्नाटक चुनाव में अब कुछ ही समय रह गया हैं. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी एक के बाद एक कई रैलियां कर चुनाव प्रचार में लगी हैं. इस बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने कांग्रेस की तारीफ करते हुए कहा है कि कर्नाटक में कांग्रेस ‘ नंबर1 पार्टी’ के रूप में उभरेगी. वहीं उन्होंने राज्यों के चुनाव प्रचार में पूरे केंद्रीय तंत्र को झोंकने का आरोप लगाते हुए बीजेपी की आलोचना की है.

संजय राउत ने कहा, 'महाराष्ट्र में होने वाले विधान परिषद चुनाव में बीजेपी के साथ समझौते का मतलब यह नहीं है कि शिवसेना 2019 में होने वाले लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव में उसके साथ गठबंधन करेगी.'


राउत ने कहा, 'जहां भी विधानसभा चुनाव होते हैं, वहां केंद्र का पूरा कुनबा और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री प्रचार के लिए पहुंच जाते हैं. ऐसे में देश और राज्यों के प्रशासन को अधर में छोड़ दिया जाता है. देश की जनता ये सब देख रही है.'

इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तीखी आलोचना करते हुए कहा, 'योगी ने कितनी गंभीरता से अपने फर्ज को लिया है, यह सबको दिख रहा है. एक तरफ उनका अपना राज्य धूल भरी आंधी का कहर झेल रहा है, वहीं दूसरी ओर सीएम कर्नाटक में चुनाव प्रचार करते दिख रहे हैं.'

उन्होंने बीजेपी के चुनाव प्रचार पर सवाल उठाते हुए पूछा क्या बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व को प्रदेश के अपने ही लोगों पर भरोसा नहीं है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दर्जनों चुनावी रैलियों को संबोधित करने की क्या जरूरत है, जबकि दिल्ली में शासन के लिए उनकी जरूरत है.'

शिवेसना नेता ने उम्मीद जताई कि 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव में उनकी पार्टी बहुमत हासिल करेगी और अगला मुख्यमंत्री उनकी पार्टी का ही होगा.