view all

अब तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी किस्मत आजमाएगी अखिलेश यादव की पार्टी

पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घोषणा की है कि पार्टी अब तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में भी पदार्पण करने वाली है

FP Staff

मुलायस सिंह की क्षेत्रीय पार्टी समाजवादी पार्टी अभी तक मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश तक ही सीमित रही है, ज्यादा से ज्यादा पार्टी मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार और उत्तराखंड में कुछ सीटों पर चुनाव लड़ती है, लेकिन अब पार्टी की नजरें दक्षिण की तरफ हैं.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घोषणा की है कि पार्टी अब तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में भी पदार्पण करने वाली है. अखिलेश ने पार्टी के तेलंगाना विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए गुरुवार को अपनी सहमति दे दी.


एसपी के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि पार्टी की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष प्रोफेसर एस. सिमहाद्री ने अखिलेश यादव से मुलाकात कर तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में पार्टी को चुनाव लड़ने की अनुमति देने का अनुरोध किया. उन्होंने प्रस्तावित प्रत्याशियों की सूची भी सौंपी.

चौधरी के मुताबिक, सिमहाद्री ने अखिलेश को बताया कि तेलंगाना में एसपी सक्रिय रूप से कार्य करने में जुटी हुई है. इस पर एसपी अध्यक्ष ने तेलंगाना में पार्टी के संगठन पर चर्चा करते हुए चुनाव लड़ने पर सहमति दे दी.

अखिलेश ने यह भी कहा कि एसपी अन्य प्रदेशों में भी अपने विस्तार के उद्देश्य से विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी उतारेगी.

बता दें कि तेलंगाना में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. केसीआर ने 6 सितंबर को राज्य की सरकार को भंग करके समय से पहले चुनावों की मांग की थी. अब राज्य में वक्त से नौ महीने पहले ही चुनाव होने हैं.

यहां मुकाबला मुख्यत: बीजेपी और केसीआर की पार्टी टीआरएस में है. अमित शाह यहां लगातार रैलियां कर रहे हैं.

(एजेंसी से इनपुट के साथ)