view all

इलाहाबाद के माघ मेले में संतों ने तिरंगा फहराकर मनाया गणतंत्र दिवस

राष्ट्रभक्ति के रंग में साधु-संत भी रंगे. तिरंगा फहराकर दिया एकता, भाईचारे का संदेश

FP Staff

गणतंत्र दिवस धूमधाम से पूरे देश में मनाया जा रहा है. संगम नगरी इलाहाबाद में एक खास मौका तब देखने को मिला जब माघ मेले में संतों ने तिरंगा झंडा फहरा कर गणतंत्र दिवस मनाया.

कई राज्यों के राज्यपाल आज के दिन तिरंगा फहरा कर यह खास दिन मनाते हैं. देश की राजधानी दिल्ली में राजपथ पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें 10 आसियान देशों से आए राष्ट्राध्यक्षों हिस्सा ले रहे हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने परेड की सलामी ली.

परंपरा के मुताबिक अबतक हर गणतंत्र दिवस पर किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष को मेहमान के तौर पर बुलाया जाता है. इस बार एकसाथ आसियान के 10 राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा ले रहे हैं.

इस बार के परेड में 14 राज्यों और 9 केंद्रीय मंत्रालयों की झांकियां दिखाई जा रही हैं. गणतंत्र दिवस की तैयारियों के तहत दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. जमीन से लेकर हवा तक में कड़ी चौकसी बरती जा रही है.