view all

Parliament: राज्यसभा में सवालों के बाद सांसद सचिन राज्यसभा में हाजिर

सचिन तेंदुलकर को राज्यसभा में नामित किये जाने के बाद सदन में कम ही देखा गया है

FP Staff

पूर्व-क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर गुरुवार को राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान सदन में मौजूद पाए गए.

गौरतलब है कि दो दिनों पहले ही समाजवादी पार्टी  के सांसद नरेश अग्रवाल ने सचिन और रेखा के अलावा अन्य नामित सदस्यों के सदन से गायब रहने का मुद्दा उठाया था.


हालांकि सचिन सदन में मौजूद रहे पर उन्होंने इस दौरान कोई सवाल नहीं पूछा. आज सदन में प्रख्यात बॉक्सर मैरी कौम भी मौजूद थीं.

नरेश अग्रवाल ने कहा था कि ये सदस्य राष्ट्रपति द्वारा चुन कर आते हैं पर हम सदन में उन्हें देखने के लिए तरस जाते हैं. अगर इन्हें सदन में नहीं आना है तो ये इस्तीफा क्यों नहीं दे देते.

नरेश अग्रवाल ने मार्च में भी यह मुद्दा उठाया था.

सचिन तेंदुलकर और रेखा के अलावा नामित सदस्यों में अनु आगा, संभाजी छत्रपति, स्वपन दासगुप्ता, रूपा गांगुली, नरेंद्र जाधव, मैरी कौम, सुब्रमन्यम स्वामी आदि शामिल हैं. आंकड़ों के मुताबिक इनमें सबसे कम उपस्थिति सचिन और रेखा की है.