view all

केंद्रीय मंत्री अल्फोंस ने केरल CM से पूछा- कौन कर रहा है सबरीमाला को अपवित्र?

केंद्रीय मंत्री ने कहा, यह अपमानजनक है कि पिनारई विजयन अमित शाह के शारीरिक बनावट को निशाना बना रहे हैं. उन्होंने कहा, बीजेपी केरल में मजबूत इच्छाशक्ति से काम कर रही है न कि सीपीएम के कार्यकर्ताओं की तरह, जो लोगों को डरा-धमका रहे हैं

FP Staff

सबरीमाला मंदिर विवाद को लेकर राजनीति गहराती जा रही है. अमित शाह पर केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन के किए तंज पर बीजेपी ने पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस ने कहा कि विजयन जिस पद पर विराजमान हैं उसके लिहाज से उनकी की गई टिप्पणी शोभा नहीं देती.

उन्होंने कहा कि अमित शाह उस बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, जिसकी देश के 19 राज्यों में सरकारें हैं. यह अपमानजनक है कि वो (पिनारई विजयन) उनके शारीरिक बनावट को निशाना बनाकर कमेंट कर रहे हैं. उन्होंने कहा, बीजेपी केरल में मजबूत इच्छाशक्ति से काम कर रही है न कि सीपीएम के कार्यकर्ताओं की तरह, जो लोगों को डरा-धमका रहे हैं.


केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री ने पूछा, सबरीमाला मंदिर को कौन अपवित्र करना चाहता है? एक मुस्लिम महिला, जो कभी मस्जिद भी नहीं जाती है. वो अपनी बात को साबित करने के लिए सबरीमाला में प्रवेश करना चाहती थी. एक ईसाई लड़की जो कभी चर्च भी नहीं जाती, वो केवल मीडिया में सुर्खियों हासिल करने के लिए सबरीमाला में प्रवेश चाहती थी.'

अमित शाह-पिनारई विजयन

'अमित शाह के पास इतनी 'ताकत' नहीं की वो लेफ्ट की सरकार गिरा दें'

सोमवार को मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने अमित शाह के बयान को लेकर उनपर पलटवार किया था. उन्होंने कहा, 'उनके (अमित शाह) पास इतनी 'ताकत' नहीं की वो लेफ्ट की उनकी सरकार गिरा दें.'

रविवार रात पलक्कड़ में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने अमित शाह पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'बीजेपी के गॉडफादर ने कहा कि वो केरल सरकार को गिरा देंगे. मगर उनका शरीर केवल पानी से बना है, वो ऐसा नहीं कर सकते. बेहतर होगा कि वो यह सब गुजरात में करें.' विजयन के यह कहने पर वहां मौजूद भीड़ ने जमकर तालियां बजाईं.

उन्होंने कहा हर तिकड़म और तरकीब अपनाने के बावजूद, अमित शाह केरल में अपने पांव जमाने में नाकाम साबित रहे हैं. उन्होंने कहा, 'आप यहां बड़ी उम्मीदें लेकर आए थे और आपने यहां यात्रा भी निकाली मगर आखिर में उन्हें यहां से भागना पड़ा. आप जैसों के लिए यहां कोई जगह नहीं है.'