view all

संघ कार्यकर्ता किसी भी राजनीतिक पार्टी में जाने के लिए स्वतंत्र: RSS

कृष्ण गोपाल ने कहा है कि आरएसएस स्वयंसेवक कांग्रेस सहित किसी भी राजनीतिक दल में शामिल होने के लिए आजाद हैं, लेकिन विपक्षी पार्टी उन्हें नहीं अपनातीं

Bhasha

संघ के सह सर कार्यवाह कृष्ण गोपाल ने कहा है कि आरएसएस स्वयंसेवक कांग्रेस सहित किसी भी राजनीतिक दल में शामिल होने के लिए आजाद हैं, लेकिन विपक्षी पार्टी उन्हें नहीं अपनाती. संघ ने अपने स्वयंसेवकों को कांग्रेस में शामिल होने से कभी नहीं रोका.


शुक्रवार को नई दिल्ली में पूर्वोत्तर में बीजेपी के उदय पर एक पुस्तक 'दि लास्ट बैटल ऑफ सराईघाट' के विमोचन समारोह के दौरान आयोजित परिचर्चा में गोपाल ने कहा कि ‘कांग्रेस ने असम में उग्रवाद के समय में हमारे कामकाज में कभी रोक टोक नहीं की. लेकिन साथ ही वो हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या रोकने में नाकाम रही.’

स्वंयसेवकों को नहीं अपनाती है दूसरी पार्टियां 

उन्होंने कहा, ‘हमारे कार्यकर्ता कांग्रेस सहित किसी भी राजनीतिक दल में शामिल होने के लिए आजाद हैं. अन्य पार्टियां उन्हें नहीं अपनाती. वो संघ के स्वयंसेवकों के लिए अपने दरवाजे बंद कर देती है.’

उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां न सिर्फ उन्हें खारिज करती हैं बल्कि उनकी वैचारिक प्रतिबद्धता को लेकर उनका मजाक भी उड़ाती हैं. ऐसे में भला संघ का स्वयंसेवक क्या करे.

शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित इस विमोचन समारोह में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव, मणिपुर के सीएम एन. बीरेन सिंह, अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू मौजूद थे. इस किताब को रजत सेठी और शुभ्रास्था शिखा ने लिखा है.