view all

राहुल गांधी के आरोपों पर RSS का पलटवार, निचले स्तर की राजनीति न करें

सी के साथ उन्होंने राहुल गांधी पर समाज को ‘झूठ‘ के साथ गुमराह करने का आरोप लगाया है

FP Staff

राहुल गांधी के एक वीडियो में बीजेपी और आरएसएस नेताओं के ‘ दलित विरोधी ’ बयानों पर प्रकाश डालने के बीच , संघ ने पलटवार करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पर ‘ निचले स्तर की राजनीति करने’ का आरोप लगाया गया है. इसी के साथ उन्होंने राहुल गांधी पर समाज को ‘झूठ‘ के साथ गुमराह करने का आरोप लगाया है.

आरएसएस के संयुक्त महासचिव मनमोहन वैद्य ने जारी एक बयान में कहा , ‘ राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर मेरे और आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत के बारे में ये झूठ बोला कि हम संविधान में एसी/एसटी को दिए गए आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं जो पूरी तरह से बेबुनियाद और झूठ है. इसमें कोई आधिकारिक संदर्भ या सोर्स नहीं है.’


वैद्य ने कहा कि हिंदू समाज में सामाजिक असमानता के कारण संविधान में एसी/एसटी को आरक्षण दिया गया है.

इससे पहले राहुल गांधी ने रविवार को बीजेपी औऱ आरएसएस को दलित और आदिवासियो के खिलाफ बताते हुए कहा था कि ये दोनो दल इन समुदायों को समाज के निचले पायदान पर रखना चाहकी है. इसके साथ उन्होंने फेसबुक पर एक वीडियो भी शेयर की थी जिसमें उन्होंने हैशटैग दिया था आन्सरमादी मोदी यानी मोदी जवाब दें.

(भाषा से इनपुट)