view all

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 9 अगस्त को करेंगे कोयंबटूर का दौरा

सीपीएम और आरएसएस के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक खूनी झड़पों के मद्देनजर भागवत का केरल दौरा काफी अहम माना जा रहा है

Bhasha

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत एक दिन के दौरे पर कोयंबटूर जाएंगे. आरएसएस के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी.

भागवत एक निजी कॉलेज के प्रांगण में आयोजित ‘बस्ती शक्ति संगमम’ कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे. सूत्रों के मुताबिक इस कार्यक्रम में 5,000 से ज्यादा स्वयंसेवक हिस्सा लेंगे.


उन्होंने बताया कि भागवत दोपहर में पहुंचेंगे और कार्यक्रम समाप्त होने के तत्काल बाद चले जाएंगे.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस आरएसएस प्रमुख के दौरे को देखते हुए कड़ी निगरानी बरत रही है.

पिछले कई दिनों से सीपीएम और आरएसएस के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक खूनी झड़पों के मद्देनजर भागवत का केरल दौरा काफी अहम माना जा रहा है. कुछ दिन पहले ही आरएसएस के एक कार्यकर्ता राजेश की हत्या के बाद केरल में राजनीतिक गतिविधियां गर्म हो गई हैं.

आरएसएस का आरोप है सीपीएम के कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यकर्ता की हत्या की है. दोनों संगठनों के बीच पैदा हुए तनाव के बीच केरल के मुख्यमंत्री ने दोनों पक्षों से शांति की अपील की थी और सर्वदलीय बैठक भी बुलाई थी.

केंद्रीय वित्त और रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने भी केरल का दौरा करके वहां हो रही राजनीतिक हिंसा पर चिंता जताई थी.