view all

RLSP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कुशवाहा का छोड़ा साथ, नीतीश का दामन पकड़ा

भगवान सिंह कुशवाहा का जेडीयू में शामिल होना उपेंद्र कुशवाहा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है

FP Staff

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भगवान सिंह कुशवाहा जेडीयू में शामिल हो गए हैं. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की उपस्थिति में उन्होंने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. भगवान सिंह कुशवाहा का जेडीयू में शामिल होना उपेंद्र कुशवाहा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. इस मौके पर भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में विकास की रेखा खींची है. उनके नेतृत्व में प्रदेश में चारों तरफ विकास हुआ है. उनके हाथ को और मजबूत करने के लिए उन्होंने जेडीयू में शामिल होने का निर्णय लिया है.

उन्होंने साफ किया कि उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए छोड़ दिया है ऐसी स्थिति में उनके साथ रहना उचित नहीं था. भगवान सिंह ने साफ किया कि उपेंद्र कुशवाहा को एनडीए छोड़ने के समय भी उन्होंने रोका था, लेकिन वह नहीं माने. इसके बाद हम विकास के रास्ते पर चलने वाले नीतीश कुमार के साथ आ गए. आपको बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा के दो विधायक सुधांशु शेखर और ललन पासवान ने पहले ही आरएलएसपी छोड़ दिया है, वहीं एक एमएलसी भी पार्टी से अलग हो गए हैं. जाहिर है ऐसे में उपेंद्र कुशवाहा का कद महागठबंधन में क्या रहने वाला है इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं.