view all

उपेन्द्र कुशवाहा की प्रेस कॉन्फ्रेंस-पीएम मोदी बिहार के लोगों की उम्मीद पूरी नहीं कर पाए

RLSP चीफ उपेन्द्र कुशवाहा ने NDA गठबंधन और केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है

FP Staff

आरएलएसपी चीफ उपेन्द्र कुशवाहा ने मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के लोगों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने को लेकर कुछ नहीं किया गया. बिहार अब भी वहीं है, जहां पहले था. शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था का कोई अस्तित्व नहीं रह गया है. बिहार के लिए कुछ नहीं किया गया है.

बेहद कड़वा रहा NDA में मेरा अनुभव

कुशवाहा ने कहा, NDA के साथ मेरा अनुभव बेहद कड़वा रहा है. NDA ने बिहार के लोगों के लिए कुछ नहीं किया है. NDA गठबंधन से इस्तीफा देने के बाद उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा, ' इनकी (BJP)निरंतर कोशिश रही हमारी पार्टी को बर्बाद करने की. नीतीश जी की अलग कोशिश रही और दोनों मिल गए. नीतीश जी ने सार्वजनिक रूप से मुझे नीच कह कर संबोधित किया.'

बीजेपी सभी मोर्चों पर मुख्यमंत्री के साथ थी

आरएलएसपी चीफ उपेंद्र कुशवाह ने NDA सरकार में अपने अनुभवों को साझा करते हुए उसकी कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा, 'मेरा अनुभव काफी खराब रहा. मैनें एनडीए के सामने काफी कठोर शब्दों में अपने विचार रखे थे. ताकि बिहार की जनता को न्याय मिल सके. लेकिन इन सभी प्रयासों के बाद भी बीजेपी बिहार के मुख्यमंत्री के साथ खड़ी थी. नीतीश जी ने सभी मोर्चों पर लोगों के साथ अन्याय किया है.

आरएसएश का एजेंडा नहीं लागू करवा सकता था

केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने का कारण बताते हुए कुशवाहा ने कहा 'सब कुछ देखने के बाद मुझे लगा कि मुझे आरएसएस के एजेंडा को लागू करने के लिए एक मिनट भी कैबिनेट में नहीं रहना चाहिए था. इसलिए मैंने केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया और मैंने यह भी फैसला किया है कि RLSP अब एनडीए का हिस्सा नहीं रहेगी.'