view all

लालू यादव के करीबी तस्लीमुद्दीन का निधन, चेन्नई में ली अंतिम सांस

पांच बार के लोकसभा सांसद मो. तस्लीमुद्दीन की बिहार के सीमांचल इलाके में अच्छी पकड़ थी

FP Staff

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सांसद और वरिष्ठ नेता मोहम्मद तस्लीमुद्दीन का रविवार को निधन हो गया. 74 साल के तस्लीमुद्दीन ने चेन्नई के अपोलो अस्पताल में अंतिम सांस ली. तस्लीमुद्दीन लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

पांच बार के सांसद तस्लीमुद्दीन के निधन की खबर आते ही उनके समर्थकों में शोक की लहर फैल गई.


बिहार के अररिया से सांसद तसलीमुद्दीन के निधन पर आरजेडी अध्‍यक्ष लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्‍वी यादव, तेजप्रताप यादव समेत तमाम पार्टियों के नेताओं ने शोक जताया है.

तस्लीमुद्दीन की सीमांचल में काफी पकड़ थी. 2014 में वो अररिया के सांसद के रूप में चुने गए थे. इससे पहले वो किशनगंज से तीन बार और पूर्णिया से एक बार लोकसभा के सांसद रह चुके हैं. इसके अलावा तस्लीमुद्दीन अररिया जिले के कई विधानसभा क्षेत्रों से आधा दर्जन बार विधायक रह चुके हैं.

केंद्र की देवगौड़ा सरकार में तस्लीमुद्दीन बतौर गृह राज्य मंत्री रह चुके थे.