view all

अब इस RJD नेता ने राहुल पर किया कटाक्ष, पार्टी से हुई उनकी 'छुट्टी'

आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शंकर चरण त्रिपाठी ने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाने की आलोचना की थी जिसपर पार्टी ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निकाल बाहर किया

FP Staff

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अक्सर बीजेपी और एनडीए के निशाने पर रहते हैं लेकिन अब यूपीए के ही एक सहयोगी पार्टी के नेता ने उनपर सवाल उठाया है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शंकर चरण त्रिपाठी ने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान लोकसभा में राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाने पर तंज कसा. आरजेडी नेता ने पीएम मोदी को गले लगाने को लेकर राहुल की आलोचना की.


मामला सामने आने के बाद आरजेडी ने शंकर चरण त्रिपाठी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया है.

बता दें कि पिछले हफ्ते समाजवादी पार्टी के नेता जय प्रकाश सिंह ने भी राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. लखनऊ में पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में जय प्रकाश सिंह ने राहुल गांधी को विदेशी मूल का बताते हुए कहा था कि वो किसी हालत में देश का प्रधानमंत्री नहीं बन सकते.

बयान पर विवाद खड़ा होने के बाद बीएसपी सुप्रीम ने खुद मीडिया के सामने आकर जय प्रकाश को बीएसपी के नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाने के साथ-साथ पार्टी से तत्काल प्रभाव से निकालने का ऐलान किया था. उन्होंने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि जय प्रकाश सिंह का बयान उनकी व्यक्तिगत टिप्पणी है और पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं.

आरजेडी के मायावती की ही तरह इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने को यूपीए की सहयोगी आरजेडी के डैमैज कंट्रोल की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.