view all

दक्षिणपंथी तानाशाही से लड़ने के लिए लालू ने मांगा शरद यादव का साथ

लालू यादव ने शरद यादव से गरीब और किसान को संकट से निकालने के लिए नया आंदोलन खड़ा करने की मांग की है

FP Staff

बिहार में जेडीयू-बीजेपी की सरकार बनने के बाद लालू प्रसाद यादव अकेले पड़ गए है. अब अकेलेपन का साथी ढूंढने निकले लालू को शरद यादव की याद आ गई है. लालू ने ट्वीट कर शरद यादव से साथ देने को कहा है.

लालू ने ट्वीट कर शरद यादव को पुराने दिनों की याद दिलाई है. उन्होंने लिखा ‘हमने और शरद यादव जी ने साथ लाठी खाई है, संघर्ष किया है. आज देश को फिर संघर्ष की जरूरत है. शोषित और उत्पीडित वर्गों के लिए हमें लड़ना होगा.’


इतना ही नहीं लालू ने इस ट्वीट के बाद एक और ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने दक्षिणपंथी ताकतों से लड़ने के लिए शरद यादव का साथ मांगा है. उन्होंने लिखा ‘गरीब, वंचित और किसान को संकट/आपदा से निकालने के लिए हम नया आंदोलन खड़ा करेंगे. शरद भाई, आइए सभी मिलकर दक्षिणपंथी तानाशाही को नेस्तनाबूद करे.’

अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या शरद यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की बात सुनेंगे या फिर नीतीश से नाराज चल रहे शरद वापस बिहार के मुख्यमंत्री का साथ देंगे. खबरों की मानें तो शरद यादव मंत्रिमंडल में जगह मांग रहे हैं. जगह नहीं मिलने के कारण वह नाराज चल रहे हैं. फिलहाल तो लालू के ट्वीट पर शरद यादव की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.