view all

Rajasthan Election Result 2018: क्या है दिग्गज नेताओं का हाल, जानिए किस सीट पर कौन आगे

झालरापाटन सीट से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कांग्रेस के उम्मीदवार मानवेंद्र सिंह को पीछे छोड़कर 4055 वोटों के अंतर से आगे चल रही हैं

FP Staff

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए नतीजे आना शुरू हो गए हैं. राजस्थान में शुरुआती रुझान में कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है. काग्रेस जहां 100 सीटों पर आगे चल रही है वहीं बीजेपी 68, बीएसपी 6 और अन्य 18 सीटों पर आगे चल रही है. रुझानों में कांग्रेस के दिग्गज सचिन पायलट, अशोक गहलोत और बीजेपी की नेता वसुंधरा राजे आगे चल रही हैं वहीं उदयपुर सिटी से गिरिजा व्यास भी आगे चल रही हैं.

झालरापाटन सीट से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कांग्रेस के उम्मीदवार मानवेंद्र सिंह को पीछे छोड़कर 4055 वोटों के अंतर से आगे चल रही हैं. वहीं सरदारपुरा सीट से कांग्रेस के अशोक गहलोत ने 5112 सीट से बढ़त बना रखी है उनके सामने बीजेपी के शंभू सिंह खेतासर हैं, जिन्होंने पिछले चुनाव में 59 हजार से अधिक वोट हासिल किए थे.


जिस तरह से एक्जिट पोल में साफ तौर पर कांग्रेस को बढ़त दिखाया गया था वैसा शुरुआती रुझान में दिखाई दे रहा है. फिलहाल बीजेपी और कांग्रेस में मुकाबला दिलचस्प नजर आ रहा है और अनुमान के मुताबिक कांग्रेस यहां बढ़त बनाए हुए है.

5 राज्यों में से 4 में कांग्रेस को मतगणना के रुझानों में मिल रही बड़ी बढ़त के बाद दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर जश्न का माहौल है. कांग्रेस कार्यकर्ता यहां नाच-गा रहे हैं. यहां आतिशबाजी भी शुरू हो गई है.