view all

महाराष्ट्र के दो शहरों के नाम बदलने को लेकर शिवसेना ने दिया ऐसा बयान, कांग्रेस पर साधा निशाना

शिवसेना की तरफ से महाराष्ट्र के औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदलने की मांग उठाई गई है

FP Staff

इलाहाबाद और फिर अयोध्या जैसे बड़े शहरों का नाम बदलने की राजनीति का असर पूरे देश में उभर कर सामने आ रहा है. बता दें कि इन दो बड़े शहरों के बाद अब गुजरात और महाराष्ट्र में भी नाम बदलने की मांग उठ रही है. खबर है कि अब शिवसेना भी नाम बदलने की राजनीति करने पर उतर गई है. शिवसेना की तरफ से महाराष्ट्र के औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदलने की मांग उठाई गई है. शिवसेना नेता मनीषा कयांडे ने कहा कि इनके नाम संभाजी नगर और धाराशिव रखा जाए.

मनीषा कयांडे ने कहा कि ये मांग काफी लंबे समय से की जा रही है लेकिन कांग्रेस और एनसीपी की वजह से यह नाम नहीं बदले जा रहे हैं. इसकी वजह मुस्लिम वोटर्स हैं. इससे पहले शिवसेना सांसद संदय राउत ने भी नाम बदलने की राजनीति पर ट्वीट किया था कि योगी ने फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया. इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया गया. अब सीएम फडणवीस को औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम बदलकर धाराशिव कर देना चाहिए.