view all

परिवार पर टिप्पणी: सच सबको पता है, विकास से चुनाव को नहीं भटकाएं- कमलनाथ

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा 'मोदी जी मध्यप्रदेश की जनता समझदार है. उन्हें आप अपने भाषण से गुमराह न करें. परिवार को लेकर झूठ न परोसें.'

FP Staff

रविवार को कांग्रेस नेता के बयान के बाद सियासत के गलियारों में शोर मच गया. कांग्रेस नेता विलासराव मुत्तेमवार ने राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा संबोधित करते हुए कहा था कि देश का प्रधानमंत्री बनने से पहले पीएम मोदी को कौन जानता था? और आज भी उनके पिता का नाम कोई नहीं जानता.

इसके बाद पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा था कि, 'क्या कारण है कि आज मेरे पिताजी को भी घसीट के ले आए, जो 30 साल पहले दुनिया छोड़ कर चले गए हैं. और कांग्रेस के नामदार कहते हैं कि मोदीजी भी मेरे परिवार के लिए बोलते हैं.'


इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा 'मोदी जी मध्यप्रदेश की जनता समझदार है. उन्हें आप अपने भाषण से गुमराह न करें. परिवार को लेकर झूठ न परोसें. किसने क्या कहा सच सबको पता है. विकास के मुद्दों से चुनाव को भटकाए नहीं, यहां वोट विकास के सवाल व हिसाब पर ही डलेंगे.'

मुत्तेमवार ने बाड़मेर के सिवाना में कहा था कि तुम्हें कौन जानता था हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री बनने से पहले? और आज भी तुम्हारे बाप का नाम कोई जानता नहीं. राहुल गांधी के बाप का नाम सब लोग जानते हैं, राजीव गांधी है. राजीव गांधी की मां का नाम सब लोग जानते हैं, इंदिरा गांधी है. इंदिरा गांधी के पिताजी का नाम सब लोग जानते हैं, पंडित जवाहर लाल नेहरू है, और जवाहरलाल नेहरू के पिता नाम मोतीलाल नेहरू है. इसे सभी लोग जानते हैं. गांधी-नेहरू खानदान की 5 पीढ़ियों को एक लाइन से सब जानते हैं. मगर यह नरेंद्र (मोदी), उसके पिताजी का नाम मालूम नहीं, और उसके पिताजी को तो छोड़ ही दो आप. और वो आदमी हमसे हिसाब पूछ रहा है कि हिसाब दीजिए.'