view all

कर्नाटक CM कुमारस्वामी की कांग्रेस को चेतावनी- मैं पद छोड़ने के लिए तैयार हूं

कुमारस्वामी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'मैं मुख्यमंत्री का पद छोड़ने के लिए तैयार हूं

FP Staff

कर्नाटक की राजनीति में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. जिस दिन से एचडी कुमारस्वामी ने मुख्यमंत्री पद का पदभार संभाला है. उस दिन से लेकर अब तक अपनी सरकार को बचाने के लिए रोज उन्हें किसी न किसी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन अब हालात ये हो चुके हैं कि मुख्यमंत्री ने अपना पद तक छोड़ने की धमकी दे डाली है.

कुमारस्वामी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'मैं मुख्यमंत्री का पद छोड़ने के लिए तैयार हूं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रतिक्रिया तो मुझे लेनी चाहिए. आप कांग्रेस के नेताओं से पूछें, अगर वो बार-बार ये बात दोहराते रहेंगे कि मैं उन चीजों के लिए सही व्यक्ति नहीं हूं, तो मैं पद छोड़ने के लिए तैयार हूं. कांग्रेस नेताओं को इन सभी चीजों के बारे में सोचना चाहिए कि वो अपनी सीमाएं लांघ रहे हैं.'


कर्नाटक सीएम ने कहा कि अगर वे (कांग्रेस) यही सब जारी रखना चाहते हैं तो मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं. वे लोग हद पार कर रहे हैं. इससे उन्हें ही नुकसान होगा. कांग्रेस नेताओं को अपने विधायकों को संभालकर रखना चाहिए.'

वहीं कुमारस्वामी के इस बयान पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता जी परमेश्वर ने कहा है कि सिद्धारमैया एक बेहतरीन सीएम रहे हैं. वह कांग्रेस विधायक दल के नेता हैं. विधायकों के लिए वही मुख्यमंत्री हैं. विधायक ने सिर्फ अपनी राय रखी, इसमें गलत क्या है? हम मुख्यमंत्री के तौर पर कुमारस्वामी से खुश हैं.'