view all

रविशंकर प्रसाद बोले- कांग्रेस चाहती थी कि 1984 नरसंहार के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न हो

रविशंकर प्रसाद ने कहा, दो अपराधियों में से एक को फांसी और एक को उम्र कैद की सजा सुनाई है, इस फैसले से हमें संतोष है

FP Staff

1984 के नरसंहार के मामले में दिल्ली कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, '1984 के नरसंहार के मामले में कल दिल्ली के न्यायालय ने दो अपराधियों में से एक को फांसी और एक को उम्र कैद की सजा सुनाई है, इस फैसले से हमें संतोष है.'

उन्होंने कहा, 'स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी ने अपने भाषण में कहा था कि जब बरगद का पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है, कांग्रेस पार्टी ने आज तक उनके इस भाषण से अपने आप को अलग नहीं किया है. पिछले 35 साल में कांग्रेस पार्टी द्वारा योजनाबद्ध और सुनियोजित तरीके से इस बात की पूरी कोशिश की गई कि 1984 के नरसंहार के आरोपियों के खिलाफ कोई प्रमाणिक कार्रवाई नहीं हो.'


रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'कांग्रेस ने जांच को कई तरह से बाधित करने की कोशिश की वहीं बीजेपी की सरकार ने 2015 में एसआईटी बनाई. इसी एसआईटी की वजह से कोर्ट का फैसला जल्द आया.' उन्होंने यह भी कहा, 'कांग्रेस की ओर से बनाए गए वेद मारवाह कमीशन के काम को रोक दिया था और जब रंगनाथ मिश्र ने कहा कि कोई षड़यंत्र नहीं हुआ है तो उन्हें राज्यसभा का सदस्य बना दिया गया.'

रविशंकर ने कांग्रेस नेता कमलनाथ पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस को जवाब देना होगा कि उसने कमलनाथ को पंजाब के प्रभारी पद से एक हफ्ते के अंदर क्यों हटाया.'