view all

देश के 132 करोड़ नागरिकों की पार्टी है कांग्रेस: सुरजेवाला

सुरजेवाला ने कहा, जब सरकार के सरदार और खुद सरकार झूठ पर चलती हो तो फिर अफवाह ही सरकार की मुख्य नीति बन जाती है.

Bhasha

कांग्रेस ने मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ राहुल गांधी की मुलाकात को लेकर एक उर्दू दैनिक की खबर को खारिज करते हुए शुक्रवार को कहा कि वह भारत के सभी धर्मों, जातियों और वर्गों की पार्टी है.

दरअसल, एक उर्दू दैनिक ने दावा किया है कि गांधी ने मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ मुलाकात के दौरान कहा, 'कांग्रेस मुस्लिम पार्टी है.' कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस खबर को 'कोरी अफवाह' करार देते हुए कहा, जब सरकार के सरदार और खुद सरकार झूठ पर चलती हो तो फिर अफवाह ही सरकार की मुख्य नीति बन जाती है. भारत जंग-ए-आजादी का इतिहास और कांग्रेस का इतिहास साथ-साथ अंकित है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 132 करोड़ देशवासियों की पार्टी थी, है और हमेशा रहेगी.'


उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पार्टी एक ऐसा इंद्रधनुष है, जिसमें सब रंग, सब धर्म, सब जाति, सब भाषा, सब वेषभूषा और इस देश की सम्पूर्ण विविधता समाई है. पीएम मोदी के भक्त कितनी भी अफवाहें फैला लें, पर अफवाहें उनके कुशासन पर कभी पर्दा नहीं डाल पाएंगी.'

कांग्रेस सांसद शशि थरूर और पार्टी के कुछ अन्य नेताओं के हालिया बयानों पर सुरजेवाला ने कहा, 'पीएम मोदी का रवैया तानाशाही है. लेकिन एक प्रधानमंत्री के तानाशाही रवैये से एकछत्रवाद को जबरन लागू करने की इच्छा से भारत देश नहीं बदल जाएगा. कांग्रेस आज भी कश्मीर से कन्याकुमारी तक मौजूद है और भारत के मूल स्वरूप की आगे बढ़कर रक्षा करेगी.'

उन्होंने कहा, 'इसलिए जो साथी चिंता व्यक्त कर रहे हैं, उनकी चिंता सार्थक हो सकती है, लेकिन वो चिंता करने की बजाए मोदी जी के कुशासन की तरफ अगर ध्यान दें और जनता में जन-जागृति की तरफ ध्यान दें तो वो अपना कार्य और अच्छे से निभा पाएंगे.'