view all

लालू परिवार के भ्रष्टाचार पर नीतीश कुमार हैं 'मौनी बाबा': रामविलास पासवान

नीतीश कुमार के 12 साल सत्ता में रहने पर भी बिहार का विकास नहीं हो पाया है

Bhasha

लालू यादव के परिवार के घोटालों पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चुप्पी साधे रहने को लेकर विरोधी उनपर निशाना साध रहे हैं. केंद्रीय खाद्य एवं जनवितरण मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के प्रमुख रामविलास पासवान ने सवाल किया है कि लालू के घोटालों पर वह 'मौनी बाबा' क्यों हैं.

शनिवार को पटना स्थित अपने आवास पर एलजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पासवान ने यह बात कही.


लालू पर लगे आरोपों के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा ‘मैं लालू जी और उनके परिवार का नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन प्रदेश में जितनी भी घटनाएं घट रही हैं, चाहे वह भ्रष्टाचार या गिरती कानून व्यवस्था का मामला, या न्यायालय का निर्णय हो, नीतीश कुमार मौनी बाबा क्यों बने हुए हैं? उन्हें अपनी जुबान खोलनी चाहिए, हां या न में. कम से कम बोलें तो कि सही या गलत है.'

पासवान ने कहा राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) बिहार सरकार का एक अंग है और सबसे बड़ा दल है. उस पर आरोप लगातार लग रहे हैं.’

उन्होंने नीतीश कुमार के बिहार में सत्ता में रहते इस प्रदेश का ‘सत्यानाश’ हो जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि 'उन्हें फिर से सत्ता में लाकर जनता अब पछता रही है.'

नीतीश के 12 साल सत्ता में रहने पर भी नहीं हुआ विकास

एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान ने कहा कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में सरकार बने दो महीने भी नहीं हुए हैं और वहां बदलाव दिखने लगे हैं. जबकि, यहां नीतीश के 12 साल सत्ता में रहने पर भी इस प्रदेश का विकास नहीं हो पाया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार को विशेष पैकेज देने का वादा पूरा नहीं किए जाने के आरोपों पर पासवान ने कहा, नीतीश सरकार अपनी विफलताओं से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए भारत सरकार पर ऐसे आरोप लगा रही है.

उन्होंने कहा कि 'बिहार विधानसभा चुनाव के समय तो नीतीश कुमार कह रहे थे कि वह भारत सरकार की राशि के मोहताज नहीं है. वह कोई राशि नहीं भी देगी तो हम बिहार का विकास करके दिखलाएंगे.'