view all

राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह: देश के 14वें राष्ट्रपति बने रामनाथ कोविंद

शपथ ग्रहण समारोह संसद भवन के सेंट्रल हॉल में हुआ.

FP Staff
14:11 (IST)

फिलहाल राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट अपडेट नहीं हुई है. 

14:11 (IST)

राष्ट्रपति पद संभालने के बाद रामनाथ कोविंद का पहला भाषण- यहां पढ़िए

​ 

14:09 (IST)

गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करते राष्ट्रपति कोविंद

13:23 (IST)

रामनाथ कोविंद देश के 14 वें राष्ट्रपति हैं. लेकिन, देश में दलित समुदाय से आने वाले दूसरे राष्ट्रपति हैं. इसके पहले के आर नारायणन दलित समुदाय से आने वाले पहले राष्ट्रपति बन चुके हैं. इस बार के चुनाव में दलित फैक्टर को लेकर खूब सियासत भी हुई. बीजेपी की तरफ से रामनााथ कोविंद के नाम को आगे करने के बाद कांग्रेस की अगुआई में विपक्षी दलों ने मीरा कुमार को आगे किया. पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार देश के भूतपूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की पुत्री हैं. उन्हें मैदान में उतारकर कांग्रेस ने राष्ट्रपति चुनाव की लडाई को दलित बनाम दलित बना दिया. लेकिन, आखिरकार रामनाथ कोविंद की जीत हुई और वो देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर पहुंच गए हैं.

13:15 (IST)

ऐसा पहली बार हो रहा है कि बीजेपी अपनी पसंद के किसी उम्मीदवार को राष्ट्रपति के साथ-साथ उपराष्ट्रपति पद पर भी बैठाने में सफल रहेगी. संसद के मौजूदा समीकरण से वेंकैया नायडू के जीतने की पूरी संभावना है. बीजेपी राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव के बहाने इस बार समीकरण साधने की कोशिश में है. उत्तर भारत के रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति बनने के बाद बीजेपी ने दक्षिण भारत के बड़े चेहरे वैैंकैया नायडू को उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार के तौर पर आगे किया है. बीजेपी की कोशिश उत्तर से लेकर दक्षिण तक एक बेहतर संदेश देने की है. 

12:53 (IST)

12:44 (IST)

दिल्ली में झमाझम बारिश हो रही है. इस बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का काफिला राष्ट्रपति भवन की ओर जा रहा है.

12:36 (IST)

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का शपथ ग्रहण समारोह पूरा हुआ. अब नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके नए आवास 10 राजाजी मार्ग छोड़ने जाएंगे.

12:27 (IST)

हमारी सेना, पुलिस और किसान राष्ट्र की निर्माता है. वैज्ञानिक, शिक्षक, युवा और महिलाएं राष्ट्र की निर्माता हैं- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

12:24 (IST)

देश संस्कृति, परम्परा और अध्यात्म पर गर्व है- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

12:21 (IST)

12:19 (IST)

विचारों का सम्मान लोकतंत्र की खूबी है. हमारी विविधता ही हमें महान बनाता है. हम बहुत अलग हैं लेकिन फिर भी एक है और एकजुट हैं- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

12:18 (IST)

मैं छोटे से गांव से आया हूं. मैं मिट्टी के घर में पला-बढ़ा हूं. मुझे राष्ट्रपति का पद सौंपने के लिए धन्यवाद- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

12:18 (IST)

देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने शपथ ग्रहण के बाद लोगों को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने अपने राष्ट्रपति चुने जाने पर आभार जताया है.

12:14 (IST)

रामनाथ कोविंद ने देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जे एस खेहर ने उन्हें शपथ दिलाई. इसके बाद सम्मान में उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई.

12:10 (IST)

राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह की लाइव कवरेज यहां देखें:

12:09 (IST)

निर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद थोड़ी देर में शपथ लेंगे

12:02 (IST)

11:55 (IST)

ऐसा पहली बार हो रहा है कि बीजेपी का कैडर रहा कोई शख्स देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन हो रहा है. केंद्र की सत्ता में 2014 में आने के बाद बीजेपी का पलड़ा इस बार भारी लग रहा था. लिहाजा बीजेपी की तरफ से अपनी पार्टी के सांसद रह चुके रामनाथ कोविंद के नाम को आगे बढ़ाया गया. बीजेपी किसी भी सूरत में इस बार यह मौका नहीं खोना चाहती थी. आरएसएस की भी इसी बात पर सहमति थी. हालाकि 2002 में भी बीजेपी जब केंद्र की सत्ता में थी तो उस वक्त भी बीजेपी की पसंद के वैज्ञानिक डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम राष्ट्रपति बने थे. लेकिन, उस वक्त एनडीए के पास पर्याप्त संख्या बल नहीं होने के कारण किसी बीजेपी बैकग्राउंड के व्यक्ति को देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर नहीं बैठाया जा सका था.

11:52 (IST)

निर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शपथ ग्रहण समारोह के लिए संसद भवन के लिए निकल चुके हैं. 

11:32 (IST)

प्रणब मुखर्जी ने निर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया.

11:29 (IST)

राष्ट्रपति भवन पहुंचे निर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद. थोड़ी देर में शुरू होगा शपथ ग्रहण समारोह

10:51 (IST)

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने रामनाथ कोविंद के परिवार वाले और रिश्तेदार भी संसद भवन पहुंचे हैं.

10:38 (IST)

10:38 (IST)

10:32 (IST)

निर्वाचित राष्ट्रपति राजघाट पहुंचे. उन्होंने बापू की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. यहां से वो राष्ट्रपति भवन के लिए निकलेंगे.

10:28 (IST)

10:28 (IST)

नए निर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राजघाट के लिए निकले. वहां वो बापू की समाधि पर पुष्प अर्पित करके राष्ट्रपति भवन के लिए निकलेंगे

10:15 (IST)

रामनाथ कोविंद के बचपन के दोस्त राम किशोर बताते हैं कि गांव के इसी प्राइमरी स्कूल में रामनाथ ने पढ़ाई की थी. वे टाट पर पहली कतार में बैठते थे. वे पढ़ने में हमेशा से ही होशियार थे. पांचवीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा में उन्होंने जिले में टॉप किया था. इसके बाद इन दोनों ने गांव से छह किलोमीटर दूर खानपुर स्थित जूनियर हाईस्कूल में आगे की पढ़ाई की.

विस्तार से पढ़ें: राष्ट्रपति कोविंद के स्कूल के दोस्त ने सुनाए उनके ईमानदारी के किस्से

10:09 (IST)

क्या आप जानते हैं कि 16 साल के अपने राजनीतिक जीवन में रामनाथ कोविंद ने क्या-क्या उपलब्धियां हासिल की हैं. गरीब, कमजोर, दलितों और पिछड़ों को कानूनी मदद देने के साथ उन्होंने कई सामाजिक काम किए हैं. देखिए उनका पूरा प्रोफाइल

रामनाथ कोविंद नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण करने के लिए सुबह 10.15 बजे 10 अकबर रोड से राष्ट्रपति भवन जाने के लिए निकलेंगे.

सबसे पहले कोविंद महात्मा गांधी के समाधि-स्थल राजघाट पर 10.30 बजे पहुंचेंगे. इसके बाद राष्ट्रपति के मिलिट्री सेक्रेट्री उन्हें राष्ट्रपति भवन से जाएंगे जहां वे पद-मुक्त हो रहे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे.


मुखर्जी और कोविंद एक-दूसरे से रक्षा, वित्त और विदेशी संबंधों से जुड़े महत्वपूर्ण फाइलों और दस्तावेजों पर एक-दूसरे से बातचीत करेंगे.

इसके बाद कोविंद और प्रणब दोपहर 12.03 बजे एक ही बग्घी में बैठकर राष्ट्रपति के घुड़सवार दल के साथ संसद में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह स्थल तक पहुंचेंगे.

शपथ ग्रहण समारोह संसद भवन के सेंट्रल हॉल में होगा जहां प्रधानमंत्री समेत मंत्रिपरिषद के सभी सदस्य, सभी राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री और सरकार के महत्वपूर्ण और बड़े पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

स्टेज पर राष्ट्रपति, चुने गए राष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष,उपराष्ट्रपति और भारत के मुख्य न्यायाधीश होंगे. रामनाथ कोविंद का शपथ ग्रहण समारोह 12.15 बजे शुरू होगा और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश उन्हें शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण के बाद नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को 21 तोपों की सलामी दी जाएगी.

इसके बाद रामनाथ कोविंद और प्रणब मुखर्जी अपनी सीटें बदलेंगे. करीब 12.36 बजे कार्यक्रम समाप्त हो जाएगा इसके बाद नए राष्ट्रपति और प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति भवन के लिए निकल जाएंगे.

इसके बाद निवर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक निवास की सैर कराएंगे. इसके बाद नए राष्ट्रपति कोविंद राष्ट्रपति भवन जाएंगे जहां उन्हें इंटर-सर्विसेज गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा और इसके बाद निवर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति भवन को छोड़ देंगे. इसके बाद कोविंद प्रणब मुखर्जी को उनके नए निवास स्थान 10 राजाजी मार्ग पर छोड़ने जाएंगे.