view all

राम माधव बोले- अयोध्या मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन करेगी सरकार

उन्होंने कहा, राम मंदिर मुद्दा सुप्रीम कोर्ट के सामने विचाराधीन है. इस पर 26 फरवरी को सुनवाई होगी

Bhasha

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने शुक्रवार को कहा कि सरकार अयोध्या मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन करेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र जिस जमीन को उसके असली मालिकों को लौटाना चाहता है वह इस मामले का हिस्सा नहीं है.

उन्होंने कहा, 'राम मंदिर मुद्दा सुप्रीम कोर्ट के सामने विचाराधीन है. इस पर 26 फरवरी को सुनवाई होगी. जमीन इस मामले का कतई हिस्सा नहीं है. यह मामले से बाहर का विषय है. इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट सक्रिय रूप से विचार कर रहा है.'


माधव ने इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस में आयोजित एक कार्यक्रम के इतर कहा, 'सुप्रीम कोर्ट सरकार को जो भी निर्देश देगा, वह इसे आगे बढ़ाएगी.' केंद्र सरकार ने 29 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके विवादित जमीन के पास की 67 एकड़ गैरविवादित अधिग्रहीत जमीन को उसके असली मालिकों को वापस करने की अनुमति मांगी थी.

ये भी पढ़ें: यूपी ATS ने सहारनपुर से गिरफ्तार किए जैश के 2 आतंकवादी

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों के लिए सरकार क्या कर रही है?