view all

रामचंद्र गुहा ने गोवा में बीफ खाते हुए शेयर की फोटो, BJP ने किया पलटवार

इतिहासकार और लेखक रामचंद्र गुहा ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा, बीजेपी नेताओं ने भी किया पलटवार

FP Staff

इतिहासकार और लेखक रामचंद्र गुहा ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. गुहा ने बीते शुक्रवार अपनी एक फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा था, 'पुराने गोवा में एक सुनहरी सुबह के बाद हमने पनजी में लंच किया. अब क्योंकि यह बीजेपी शासित राज्य है, तो हमने खुशी में बीफ खाने का निर्णय किया.'

इस तस्वीर के सामने आने के बाद बीजेपी ने भी गुहा पर पलटवार किया है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व सांसद बलबीर पुंज ने इस फोटो पर कड़ी आपत्ति जताई. बलबीर पुंज ने गुहा के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'आप बीफ खाकर और सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कर लंच का आनंद नहीं ले रहे हैं, आप जान बूझकर लाखों लोगों के विश्वास का मजाक उड़ा रहे हैं, ये आपको सूट करता है, ये देखना मुश्किल नहीं है कि आपकी 'सेकुलर' मानसिकता ने कैसे आपको संवेदनहीन इंसान में बदल दिया है.'

आपको बता दें कि बीजेपी शासित ज्यादातर राज्यों में बीफ को बैन किया जा चुका है, लेकिन कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां बीजेपी की सरकार होने के बावजूद बीफ पर बैन नहीं लगाया गया है. गोवा इन्हीं राज्यों में से एक है.