view all

रास चुनाव : वाम के उम्मीदवार येचुरी हों तो कांग्रेस समर्थन देगी

बीजेपी के बढ़ते वर्चस्व को काबू में करने के उद्देश्य से राज्य में आगामी राज्यसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की कांग्रेस इकाई वाम दल से समर्थन प्राप्त निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन देगी.

Bhasha

बीजेपी के बढ़ते वर्चस्व को काबू में करने के उद्देश्य से राज्य में आगामी राज्यसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की कांग्रेस इकाई वाम दल से समर्थन प्राप्त निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन देगी.

सीपीएम ने कांग्रेस के प्रस्ताव को ‘तर्कसंगत’ बताया. हालांकि पार्टी ने इस पर आधिकारिक तौर पर कोई फैसला अभी नहीं लिया है.


राज्य कांग्रेस सीपीएम को समर्थन देना चाहती है बशर्ते वह अपने पूर्व महासचिव सीताराम येचुरी को उतारे.

कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा, 'राज्य में यदि हम बीजेपी को रोकना चाहते हैं तो वाम दल और कांग्रेस को मिलकर लड़ना होगा. हमारा मानना है कि आगामी राज्यसभा चुनाव में पांचवी सीट के लिए हम निर्दलीय उम्मीदवार को उतारें जिसे कांग्रेस और वाम दल दोनों समर्थन दें.'

चौधरी ने कहा कि सीपीएम के उम्मीदवार यदि वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी होते हैं तो कांग्रेस उनका समर्थन करने के लिए तैयार है. पश्चिम बंगाल की पांच राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 23 मार्च को होगा. वर्तमान में पांच सीटों में से चार तृणमूल कांग्रेस के पास और एक सीपीएम के पास है.