view all

बीके हरिप्रसाद पर PM मोदी की टिप्पणी को सभापति ने रिकॉर्ड से निकाला

हरिवंश के निर्वाचित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि सदन पर हरिकृपा बनी रहेगी

FP Staff

राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीके हरिप्रसाद को लेकर की गई टिप्पणी को रिकॉर्ड से बाहर कर दिया.

गुरुवार को राज्यसभा के उप-सभापति पद का चुनाव हुआ जिसमें एनडीए के प्रत्याशी हरिवंश ने जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद को 125 के मुकाबले 101 वोटों से हराया.


राज्यसभा में हरिवंश को धन्यवाद ज्ञापित करने के दौरान पीएम ने बीके हरिप्रसाद का नाम कुछ यूं लिया कि आरजेडी के एक सदस्य ने इसपर एतराज जता दिया. इस पर कार्रवाई करते हुए वेंकैया नायडू ने पीएम की यह बात रिकॉर्ड से निकालने का आदेश दिया.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने नियम 238 के तहत सभापति के समक्ष यह मुद्दा उठाया. झा ने कहा, पीएम की टिप्पणी का 'अभिप्राय अनादरपूर्ण' था. झा ने सभापति से इस मामले पर गौर करने और इसे रिकॉर्ड से बाहर करने का आग्रह किया.

गुरुवार को हुए चुनाव में एनडीए उम्मीदवार हरिवंश को 125 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद को 101 वोट. हरिवंश की जीत पर यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा था कि राजनीति में कभी जीत होती है, तो कभी हार.

हरिवंश के निर्वाचित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा था ‘सदन पर हरिकृपा बनी रहेगी. अब सब कुछ हरि भरोसे है.’ पीएम ने हरिवंश और उनके प्रतिद्वंद्वी बी के हरिप्रसाद के चुनाव पर चुटकी लेते हुए कहा ‘मुझे विश्वास है कि सभी सांसदों पर हरिकृपा बनी रहेगी.’

प्रधानमंत्री ने हरिप्रसाद को भी बधाई दी. उन्होंने कहा ‘मैं बी के हरिप्रसाद को भी लोकतंत्र की मर्यादा निभाने के लिए बधाई देता हूं.'

(इनपुट भाषा से)