view all

जीएसटी लागू होने से देश की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ेगी: राजनाथ

जीएसटी देश की अर्थव्यवस्था में ‘बड़ा बदलाव लाने वाला’ साबित होगा

Bhasha

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है. वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लागू होने से अर्थव्यस्था में बड़ा बदलाव आएगा.

राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को जयपुर में एक कार्यक्रम में कहा कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में भारत की अर्थव्यवस्था चीन की अर्थव्यवस्था से भी तेज गति से आगे बढ़ी है. पिछले तीन साल में किए गए कार्यों ने देश की अर्थव्यवस्था को नए आयाम दिए हैं. उसी का नतीजा है कि भारत की अर्थव्यवस्था सबसे तेजी से आगे बढ़ रही है.


उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के सत्ता में आने के बाद कई अहम निर्णय लिए गए. चालू खाते का घाटा और वित्तीय घाटा पूरी तरह नियंत्रण में है. एक जुलाई से जीएसटी लागू हो रहा है. यह देश की अर्थव्यवस्था में ‘बड़ा बदलाव लाने वाला’ साबित होगा.

उन्होंने कहा कि आर्थिक सुधारों में जीएसटी महत्वपूर्ण सुधार है. 1991 में आर्थिक सुधार हुए थे, लेकिन एनडीए सरकार ने जीएसटी के जरिए एक बड़ा सुधार उस समय किया है जबकि देश की अर्थव्यवस्था पहले से मजबूत है. जीएसटी के आने से अर्थव्यवस्था और आगे बढ़ेगी.