view all

केंद्र ने जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों की मजबूती के लिए कई कदम उठाए: राजनाथ सिंह

सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर के युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर सृजित करने के लिए हमने राज्य सरकार के साथ मिलकर सभी प्रयास किए

Bhasha

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों की ताकत बढ़ाने एवं राज्य के युवकों के रोजगार के नये अवसरों के लिए कई कदम उठाए हैं.

जम्मू कश्मीर में पुलिस के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए उठाये गए कदमों का ब्योरो देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि 174 करोड़ रुपये थानों की बहाली के लिए दिये गये, 500 करोड़ रुपये अत्याधुनिक हथियारों के लिए दिये गए.


उन्होंने कहा कि केंद्र ने 25,474 विशेष पुलिस अधिकारियों का मासिक मानदेय 3000 रुपये से बढ़ाकर 6000 रुपये कर दिया है.

सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर के युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर सृजित करने के लिए हमने राज्य सरकार के साथ मिलकर सभी प्रयास किए.