view all

राजस्थान में भी कांग्रेस ने निभाया वादा, किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ

राजस्थान सरकार ने राज्य में किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ कर दिया है

FP Staff

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा के बाद अब राजस्थान सरकार ने भी किसानों के कर्ज माफी की घोषणा कर दी है.

राजस्थान सरकार ने राज्य में किसानों का 2 लाख तक के कर्जमाफी की घोषणा की है. इस घोषणा के बाद सरकार को 18,000 करोड़ का कर्ज उठाना पड़ेगा.


इसके पहले मध्य प्रदेश में सरकार बनने के छह घंटों के अंदर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों की कर्जमाफी का ऐलान कर दिया. साथ ही उन्होंने इस फैसले पर हस्ताक्षर भी कर दिया. इस फैसले के मुताबिक किसानों के 2 लाख रुपए से कम तक के कर्ज को माफ किया गया है.

कांग्रेस ने इन चुनावों में अपने घोषणापत्र में इस कर्जमाफी को हाईलाइट किया था. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव के पहले वादा किया था कि जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनेगी उसके दस दिन के भीतर किसानों का कर्जा माफ कर दिया जाएगा.

इसके अलावा, छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद यह घोषणा की. उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ऐलान किया था कि कांग्रेस की सरकार बनने के 10 दिनों के अंदर किसानों का कर्जा माफ कर दिया जाएगा. इसी कड़ी में यह फैसले लिए गए हैं.

उन्होंने बताया कि 16 लाख 65 हजार से ज्यादा किसानों का 61,000 करोड़ रुपए का कर्जा माफ. इसी के साथ उन्होंने बताया कि धान की एमएसपी 1700 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ा कर 2500 रुपए प्रति क्विंटल किए जाने का फैसला राज्य सरकार ने किया है. इसके अलावा बघेल ने झीरम हमले के शहीदों को न्याय दिलाने के लिए एसआईटी गठन करने का भी ऐलान किया है.