view all

राजस्थान के किसानों का देश में सबसे अधिक रकम का दुर्घटना बीमा

राजस्थान सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष से किसानों का बीमा 5 से बढ़ाकर 6 लाख रुपए कर दिया है

Bhasha

राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है जहां किसानों का सबसे अधिक रकम का बीमा होता है. सरकार किसानों को सबसे अधिक छह लाख रुपए का व्यक्तिगत बीमा का लाभ दे रही है. किसान को प्रीमियम का केवल 50 फीसदी रकम का भुगतान करना पड़ता है. शेष राशि सहकारी संस्थाएं वहन करती हैं.

राजस्थान के सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक के अनुसार प्रदेश सरकार इससे पहले राजश्री व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के तहत किसान को पांच लाख रुपए का बीमा कराती थी. उन्होंने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष से इसे बढ़ाकर छह लाख रुपए कर दिया गया है.


उन्होंने कहा कि पांच लाख रुपए का बीमा कराने पर बीमा कंपनी को हर साल 54 रुपए का प्रीमियम भुगतान करना होता था. लाभार्थी बीमा धारक किसान को मात्र 27 रुपए का भुगतान करना होता था. जबकि शेष 27 रुपए का भुगतान सहकारी संस्थाएं करती हैं. सहकारी संस्थाओं में 27 रुपए में से 13 रुपए 50 पैसे सहकारी समिति और 13 रुपए 50 पैसे केंद्रीय सहकारी समिति वहन करती है.

किलक के अनुसार पड़ोसी राज्य हरियाणा में सरकार किसान का 50 हजार रुपए, मध्य प्रदेश में दो लाख, गुजरात में चार लाख रुपए और पंजाब में पांच लाख रुपए का व्यक्तिगत बीमा कराती है.

उन्होंने बताया कि राज्य में लगभग 40 लाख किसान हैं. इनमें से लगभग 25 लाख किसान इस योजना से जुड़े हैं. योजना के लाभार्थी वह ही किसान हैं जिन्होंने ब्याज मुक्त ऋण योजना के तहत लोन ले रखा है.