view all

Rajasthan Elections results: राजस्थान में BJP के अलावा किसी के साथ भी मिलाएंगे हाथ-गहलोत

सूबे की जनता ने पिछले 25 साल के रिकॉर्ड को बरकरार रखा है जिसमें हर 5 साल पर यहां सत्ता बदल जाती है

FP Staff

राजस्थान में कांग्रेस के सीनियर लीडर अशोक गहलोत ने कहा है कि कांग्रेस को राज्य में जनादेश मिल गया है. राजस्थान की जनता ने कांग्रेस की जीत पर मुहर लगा दी है. उन्होंने कहा, 'हमें साफ तौर पर बहुमत मिला है. लेकिन इसके बावजूद हम निर्दलीय उम्मीदवारों का साथ चाहते हैं.' गहलोत ने कहा कि बीजेपी को छोड़कर हम सभी पार्टियों को अपने साथ लाना चाहते हैं.

क्या है माहौल?

राजस्थान में कांग्रेस रुझानों में बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है. कांग्रेस जहां 100 सीटों पर आगे चल रही है वहीं बीजेपी 74, बीएसपी 3 और अन्य 19 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता अशोक गहलोत, गिरिजा व्यास और सचिन पायलट अपनी-अपनी सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं मुख्यमंत्री और बीजेपी की नेता वसुंधरा राजे झालारापाटन सीट से लगातार आगे चल रही हैं. ट्रेंड के अनुसार कांग्रेस 5 साल बाद फिर से यहां सत्ता पर काबिज होगी. सूबे की जनता ने पिछले 25 साल के रिकॉर्ड को बरकरार रखा है जिसमें हर 5 साल पर यहां सत्ता बदल जाती है