view all

Rajasthan Assembly Elections Results: रुझानों का इशारा, राजस्थान में वापसी कर रही है कांग्रेस

राजस्थान में सुबह साढ़े नौ बजे तक हुई वोटों की गिनती के शुरुआती रूझानों में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनती हुई दिख रही है

FP Staff

राजस्थान में सुबह साढ़े नौ बजे तक हुई वोटों की गिनती के शुरुआती रुझानों में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनती हुई दिख रही है. राजस्थान की 200 सीटों में से 199 सीटों पर चुनाव हुआ हुआ था.

एबीपी की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक के रुझानों में कांग्रेस 90 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, बीजेपी को अब तक 72 सीटें मिली है. वहीं अन्य दलों के हिस्से में 12 सीटें जाती दिख रही है. यहां 199 सीटों में से 175 सीटों पर मतगणना हो चुकी है.


ANI ने चुनाव आयोग के हवाले से बताया है कि राजस्थान में कांग्रेस 25 सीटों पर लीड कर रही है, वहीं बीजेपी 23 सीटों पर लीड कर रही है.

अगर नेताओं की बात करें तो लगभग सभी बड़े नेता अपने विधानसभा क्षेत्रों से आगे चल रहे हैं. सचिन पायलट अपने टोंक विधानसभा क्षेत्र से आगे चल रहे हैं. वहीं अशोक गहलोत भी अपने विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा से आगे चल रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी अपने विधानसभा सीट झालरापाटन से आगे चल रही हैं.