view all

राजस्थान: राहुल गांधी करेंगे राजस्थान के CM का ऐलान

विधायक दल की बैठक के बाद आलाकमान मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर देंगे

FP Staff

अपडेट 5- कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात कर राज्य में सरकार बनाने की पेशकश की.

अपडेट 4-  पूरा गेम शिफ्ट हुआ दिल्ली. अब AICC की बैठक के बाद राहुल गांधी करेंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान.


अपडेट 3- जयपुर में गवर्नर हाउस पहुंचे अशोक गहलोत और सचिन पायलट

अपडेट 2- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के लिए सचिन पायलट और अशोक गहलोत आ सकते हैं दिल्ली.

अपडेट 1- कांग्रेस पार्टी के दफ्तर के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटी हुई है.

मंगलवार को आए चुनावी नतीजों ने साफ कर दिया है कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने जा रही है. बस मंगलवार को यह तय नहीं हो सका था कि मुख्यमंत्री का सेहरा किसके सिर बंधेगा. खैर इसका फैसला बुधवार को हो जाएगा.

बुधवार को कांग्रेस के विधायक दल की बैठक हुई थी जिसमें यह तय किया गया कि मुख्यमंत्री के नाम पर मोहर खुद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगाएंगे. इसके बाद विधायक दल की दूसरी बैठक भी बुधवार शाम को शुरू हो गई है. इस बैठक के बाद आलाकमान मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर देंगे.

रात आठ बजे कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत, सचिन पायलट, केसी वेणुगोपाल और अविनाश पांडे आज राज्‍यपाल से मुलाकात करेंगे. हालांकि इसके पहले पीसीसी के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट गई है. जयपुर में पीसीसी के बाहर सचिन पायलट और अशोक गहलोत के समर्थक नारेबाजी कर रहे थे. नारेबाजी कर रहे समर्थकों को कुछ नेताओं ने बाहर जाकर फटकार लगाई इसके बाद कुछ देर के लिए समर्थक शांत हुए.

कांग्रेस में सीएम घोषित करने का काउंटडाउन शुरू हो गया है. कांग्रेस विधायकों से फीडबैक लेने का सिलसिला जारी है. कांग्रेस पर्यवेक्षक केएस वेणुगोपाल विधायकों से फीडबैक ले रहे हैं. अब तक करीब 80 से ज्यादा विधायकों से फीडबैक लिया जा चुका है. सब की राय लिए जाने के बाद राहुल गांधी को रिपोर्ट दी जाएगी.