view all

राजे शेरनी हैं लेकिन उनका सबसे बड़ा शिकार किसान हैं: पायलट

पायलट गांधी जयंती के अवसर पर कोटा जिले के सांगोद शहर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे

FP Staff

राजस्थान कांग्रेस के प्रमुख सचिन पायलट ने मंगलवार को आरोप लगाए कि राज्य के किसान मर रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ‘गौरव यात्रा’ में व्यस्त हैं.

पायलट गांधी जयंती के अवसर पर कोटा जिले के सांगोद शहर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.


राजे के इस दावे पर कि वह राज्य के लोगों के लिए शेरनी की तरह लड़ेंगी, पायलट ने आरोप लगाए कि हालांकि वह शेरनी हैं लेकिन उनका सबसे बड़ा शिकार किसान बन रहे हैं.

सचिन पायलट ने कहा कि आज किसानों के आंसू पोंछने वाला कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि पांच साल में इस इलाके में किसानों ने सबसे ज्यादा सुसाइड किए हैं. सांगोद में महात्मा गांधी की प्रतिमा हटाने के मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सांगोद की धरती पर महात्मा गांधी जैसे महापुरुष का अपमान हुआ है. पायलट ने कहा कि बीजेपी वाले सिद्धांतों की बात तो खूब करते हैं लेकिन उन पर अमल नहीं करते

(एजेंसी इनपुट के साथ)