view all

Rajasthan Assembly Election Results 2018: कांग्रेस बनाएगी सरकार लेकिन सचिन पायलट नाराज

मतगणना के शुरुआती रुझान में वसुंधरा राजे के कई प्रमुख मंत्री अपनी अपनी सीटों से पीछे चल रहे हैं

FP Staff

राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझान में वसुंधरा राजे के कई प्रमुख मंत्री अपनी अपनी सीटों से पीछे चल रहे हैं. राजस्थान में वसुंधरा राजे के 12 मंत्री पिछड़ गए हैं. अशोक गहलोत इस वक्त जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे है. उन्होंने रुझानों में कांग्रेस बनने की प्रबल संभावना को देखते हुए कहा कि कांग्रेस निर्दलियों को न्योता देती है. यदि कांग्रेस यहां चुनाव जीतती है तो अशोक गहलोत राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं.राजस्थान में कांग्रेस रुझानों में बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है.

काग्रेस जहां 100 सीटों पर आगे चल रही है वहीं बीजेपी 74, बीएसपी 3 और अन्य 19 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता अशोक गहलोत, गिरिजा व्यास और सचिन पायलट अपनी-अपनी सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं मुख्यमंत्री और बीजेपी की नेता वसुंधरा राजे झालारापाटन सीट से लगातार आगे चल रही हैं. ट्रेंड के अनुसार कांग्रेस 5 साल बाद फिर से यहां सत्ता पर काबिज होगी. सूबे की जनता ने पिछले 25 साल के रिकॉर्ड को बरकरार रखा है जिसमें हर 5 साल पर यहां सत्ता बदल जाती है.