view all

राजस्थान में शाम पांच बजे तक 72 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग, कई जगह हुई झड़प

बीकानेर के कोलायत और सीकर में दो गुटों में झड़प हुई. वहीं अलवर के शाहजहांपुर के एक गांव में कुछ लोगों ने वोटिंग केंद्र में घुसने की कोशिश की

FP Staff

राजस्थान विधानसभा चुनाव में शाम पांच बजे तक 72.37 प्रतिशत वोटिंग हुई है. वहीं चुनाव आयोग के मुताबिक तेलंगाना विधानसभा चुनाव में 67 प्रतिशत वोटिंग हुई.निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक राजस्थान की 200 में 199 सीटों के लिए वोटिंग शुक्रवार को सुबह आठ बजे शुरू हुई और शाम पांच बजे तक 72.37 प्रतिशत वोटरों ने अपने अधिकार का प्रयोग किया.

वोटिंग का आधिकारिक समय शाम पांच बजे तक था. विशिष्ट पुलिस महानिदेशक(कानून व्यवस्था) एन आर के रेड्डी ने बताया कि दो तीन छोटी घटनाओं को छोड़कर कुल मिला कर शांति के साथ वोटिंग हुई.


उन्होंने बताया कि बीकानेर के कोलायत और सीकर में दो गुटों में झड़प हुई. वहीं अलवर के शाहजहांपुर के एक गांव में कुछ लोगों ने वोटिंग केंद्र में घुसने की कोशिश की. वहां अर्धसैनिक बलों को हालात पर काबू पाने के लिए हवा में गोली चलानी पड़ी. इस घटना के कारण वोटिंग बाधित हुई.

बीकानेर के कोलायत में एक वोटिंग केंद्र के बाहर दो गुट आपस में उलझ गए. यहां एक वाहन फूंक दिया गया. सीकर में भी ऐसी झड़प हुई लेकिन वोटिंग पर कोई फर्क नहीं पड़ा. कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीनों के काम नहीं करने की खबरें भी आई हैं.

हालांकि इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से वोटिंग के बाद ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने को कहा है. उन्होंने मध्यप्रदेश में ईवीएम से जुड़ी घटना से सबक लेने के लिए भी कहा.

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी जबकि गुलाबचंद कटारिया ने विकास के दम पर जीत का दावा किया. वहीं अगर उम्मीदवारों की संपत्ति की बात करें तो राजस्थान के रण में 2274 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनकी औसतन संपत्ति 2.12 करोड़ है. इसमें से 8 प्रतिशत उम्मीदवारों की संपत्ति 5 करोड़ से ज्यादा है.

एडीआर और इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी के 81 प्रतिशत तो कांग्रेस के 77 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसके बाद राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी में 35 प्रतिशत, बीएसपी में 22 प्रतिशत और आम आदमी पार्टी के 18 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें: रॉबर्ट वाड्रा के सहयोगियों के ठिकानों पर ED ने मारा छापा, वकील ने सरकार पर लगाए आरोप

ये भी पढ़ें: मोदी के शासन में EVM में आई ‘रहस्यमयी शक्तियां’, सतर्क रहें कांग्रेस कार्यकर्ता: राहुल