view all

राजस्थान चुनाव 2018: झालरापाटन में CM वसुंधरा राजे को टक्कर देंगे कांग्रेस के मानवेंद्र सिंह

कांग्रेस ने एक बड़ा दांव खेलते हुए झालरापाटन से पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता रहे जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह को टिकट दे दिया है.

FP Staff

भारतीय जनता पार्टी की ओर से राजस्थान में झालरापाटन सीट से वसुंधरा राजे ने नामांकन दाखिल किया है. लेकिन अब कांग्रेस ने एक बड़ा दांव खेलते हुए झालरापाटन से पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता रहे जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह को राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दे दिया है.

वहीं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को झालरापाटन विधानसभा सीट से अपना पर्चा भरा है. राजस्थान की कुल 200 सीटों के लिए 7 दिसंबर को एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे. नामांकन दाखिल करने से पहले सीएम राजे ने यहां के प्रसिद्ध राड़ी के बालाजी मंदिर जाकर विशेष पूजा-अर्चना भी की.

दूसरी तरफ इस साल होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शनिवार को उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी की है. इस लिस्ट में 8 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. इसे मिलाकर बीजेपी अब तक 200 में से यहां अपने 170 कैंडिडेट की घोषणा कर चुकी है.