view all

Rajasthan Assembly Election Results 2018: राजसमंद में बीजेपी की किरण महेश्वरी आगे

राजस्थान में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुए थे. जिसके बाद चुनावी नतीजे आना शुरू हो गए हैं. 200 विधानसभा सीटों वाले राजस्थान में 199 सीटों पर मतदान हुआ था.

FP Staff

राजस्थान में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुए थे. जिसके बाद चुनावी नतीजे आना शुरू हो गए हैं. 200 विधानसभा सीटों वाले राजस्थान में 199 सीटों पर मतदान हुआ था. वहीं फिलहाल शुरुआती रुझानों में राज्य में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर होती हुई दिखाई दे रही है. वहीं राजस्थान की राजसमंद विधानसभा सीट पर चुनाव काफी दिलचस्प हो चला है. इस सीट से बीजेपी की किरण महेश्वरी बढ़त बनाए हुए है.

वहीं इस सीट से किरण महेश्वरी के सामने कांग्रेस के नारायण सिंह भाटी चुनाव मैदान में है. हालांकि फिलहाल किरण महेश्वरी चुनावी मैदान में आगे बनी हुई है. किरण महेश्वरी वसुंधरा सरकार में मंत्री हैं.


वहीं राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझान में वसुंधरा राजे के कई प्रमुख मंत्री अपनी अपनी सीटों से पीछे चल रहे हैं. राजस्थान में वसुंधरा राजे के 12 मंत्री पिछड़ गए हैं. वहीं अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए निर्दलियों को कांग्रेस के साथ आने का न्योता दिया है. अगर कांग्रेस यहां चुनाव जीतती है तो अशोक गहलोत राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं.राजस्थान में कांग्रेस रुझानों में बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है. वहीं बीजेपी इस बार राजस्थान में पिछड़ती हुई दिखाई दे रही है.