view all

राजस्थान चुनाव 2018: दो ग्रुपों में झड़प के बाद मतदान 30 मिनट के लिए प्रभावित

यह झड़प कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई थी. इस झगड़े में एक युवक को गंभीर चोटें आई हैं

FP Staff

राजस्थान में सीकर के फतेहपुर में दो ग्रुपों के बीच टकराव के बाद मतदान 30 मिनट तक प्रभावित रहा. इस झड़प में वाहनों के साथ तोड़फोड़ की गई और उन्हें आग के हवाले कर दिया. उपद्रवियों को बाद में घटनास्थल से हटाया गया जिसके बाद वोटिंग दोबारा शुरू हुई.

न्यूज़18 के मुताबिक, यह झड़प कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई थी. इस झगड़े में एक युवक को गंभीर चोटें आई हैं. जानकारी के मुताबिक चमड़िया कॉलेज के पास बने बूथ पर मतदान के दौरान किसी बात पर दो युवक आपस मे झगड़ने लगे. मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा कर रहे लोगों को वहां से खदेड़ कर भगाया.

इससे पहले एक वीडियो सामने आया था जिसमें बताया गया था कि एक महिला मतदान अधिकारी राजस्थान की पाली विधानसभा से ईवीएम मशीन अपने घर ले आई थी. जबकि उसे ये EVM मतदान केंद्र लेकर जानी थी. इसके बाद कांग्रेस ने निर्वाचन आयुक्त से इस पर कार्रवाई करने की मांग की थी. कांग्रेस ने इसे गंभीर मुद्दा बताते हुए कहा कि ईवीएम की सुरक्षा पर चुनाव आयोग को ध्यान देना चाहिए.