view all

कांग्रेस किसानों की बात करती है लेकिन यह नहीं पता कि चने का पेड़ होता है या पौधा: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस ने जातिवाद का जबर फैला रखा है. अरे कांग्रेस ने काम किया हो तो हिसाब देंगे न. आप तो जाति कौन सी है, पिता कौन है यही पूछते रहोगे.'

FP Staff

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजस्थान के भीलवाड़ा और बांसवाड़ा में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए और कहा कि इस बार राजस्थान ने ठान ली है कि यहां फिर एक बार बीजेपी की सरकार बनकर रहेगी.

भीलवाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज 10 साल हो गए जब मुंबई में आतंकवाद की घटना घटी थी. राजस्थान में चुनाव अभियान चल रहा था. उस समय अगर कोई इस घटना की कोई आलोचना भी करता था तो ये राज दरबारी उनके मुंह पर ताले लगा देते थे.'


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, '10 साल पहले 26 नवंबर को आतंकवाद की इतनी बड़ी घटना घटी, सारी दुनिया हिल गई थी और कांग्रेस उसमें से चुनाव जीतने का खेल खेल रही थी. वही कांग्रेस उस समय देश भक्ति के पाठ पढ़ाती थी, बाद में वही कांग्रेस सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाती रही.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांसवाड़ा की रैली संबोधित करते हुए कहा, 'आज़ादी के इतने सालों तक, जब तक अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार बनी नहीं थी तब तक कांग्रेस को आदिवासियों की याद नहीं आई. आदिवासी मांग करते थे उनके लिए अलग मंत्रालय बने, उनके विकास के लिए योजनाएं बने लेकिन कांग्रेस पार्टी को उनकी कोई चिंता नहीं थी.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिस व्यक्ति को राजस्थान में कांग्रेस गंभीरता से नहीं लेती उसे क्या गंभीरता से लेना चाहिए?

पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ' इस नामदार को इतना ज्ञान नहीं है कि NCC क्या होता है. इस नामदार को इतना ज्ञान नहीं है कि घोषणापत्र क्या होता है. इस नामदार को ये नहीं पता कि कैलाश मानसरोवर होता क्या है.

वहीं राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस किसानों की बात करती है... नामदार को यह नहीं पता कि चने का पेड़ होता है या पौधा! उनको मूंग और चने में फर्क नहीं पता और ये किसानों के कल्याण की बात करते हैं.'

पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस ने जातिवाद का जबर फैला रखा है. अरे कांग्रेस ने काम किया हो तो हिसाब देंगे न. आप तो जाति कौन सी है, पिता कौन है यही पूछते रहोगे.'