view all

राजस्थान में कांग्रेस का घोषणा पत्र: किसानों की कर्जमाफी, महिलाओं की पढ़ाई मुफ्त और बेरोजगारों को भत्ता देने का वादा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहले ही किसानों का पूरा कर्ज 10 दिनों में माफ करने का वादा कर चुके हैं

FP Staff

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने अपने घोषणा-पत्र में किसानों,महिलाओं, युवाओं, बेरोजगारों और परीक्षार्थियों के लिए बड़ा वादा किया है. कांग्रेस ने इसे जन घोषणा-पत्र का नाम दिया है. इस घोषणा-पत्र में 400 से ज्यादा घोषणाएं शामिल की हैं. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि उनकी सरकार सत्ता में आने के 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ करेगी. बुजुर्ग किसानों को पेंशन दी जाएगी. बेरोजगारों को साढ़े तीन हजार रुपये का भत्ता दिया जाएगा और  महिलाओं को आजीवन शिक्षा मुफ्त में दी जाएगी. राज्य के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट और घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष हरीश चौधरी ने घोषणा-पत्र को जारी किया.

घोषणा-पत्र की बड़ी बातें -


कांग्रेस ने घोषणा-पत्र जारी करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने बीजेपी से वादे पूरा न करने पर माफी मांगने को कहा. अलवर में बेरोजगारी की वजह से खुदकुशी करने वाले युवकों की घटना को सचिन पायलट ने समाज और सरकार के लिए कलंक बताया. वहीं उन्होंने बीजेपी सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया. इससे पहले जब बीजेपी ने राजस्थान गौरव संकल्प-पत्र जारी किया था तो कांग्रेस ने उसे प्रपंच-पत्र बताया था. राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटों के लिए 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे.