view all

राजस्थान चुनाव 2018: कांग्रेस की दूसरी और BJP की तीसरी लिस्ट जारी

राज्य विधानसभा की 200 सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान होगा और 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे

FP Staff

राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इन चुनावों के लिए बीजेपी ने 8 उम्मीदवारों के नाम वाली तीसरी लिस्ट जारी कर दी है.

इसके साथ कांग्रेस ने भी राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए 32 उम्मीदवारों के नाम वाली दूसरी लिस्ट जारी कर दी है.

इससे पहले कांग्रेस ने 152 प्रत्याशियों के नाम वाली पहली लिस्ट गुरुवार को जारी की थी. पहली लिस्ट में 19 महिलाओं और 9 मुस्लिम उम्मीदवारों के नाम शामिल थे.

राजस्थान के लिए उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए पिछले कुछ दिनों के भीतर पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति और राज्य की राजनीतिक गतिविधियों से संबंधित नेताओं की कई दौर की बैठकें हुईं. टिकट के आकांक्षी कांग्रेस के कई स्थानीय नेता पिछले कई दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए थे.

बीते बुधवार को गहलोत ने यह घोषणा करके राज्य और पार्टी के भीतर की राजनीतिक हलचल तेज कर दी थी कि वह और प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के साथ-साथ राज्य इकाई के अन्य वरिष्ठ नेता चुनाव लड़ेंगे.

राज्य विधानसभा की 200 सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान होगा और 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे. राज्य में पिछली बार कांग्रेस को हराकर बीजेपी ने सत्ता हासिल की थी. वसुंधरा राजे की नेतृत्व में पार्टी ने 2013 चुनाव में एकतरफा जीत हासिल की थी.