view all

राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनी तो 10 दिनों में किसानों का कर्ज माफ कर देंगे: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने कभी दो करोड़ रोजगार देने, किसानों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने और भ्रष्टाचार खत्म करने की बात की थी लेकिन अब वो इस बारे में बात नहीं करते हैं

FP Staff

राजस्थान में चुनाव को लेकर प्रचार का पारा चरम पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस राहुल गांधी दोनों ही एक के बाद एक कई जनसभाएं कर चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं.

राहुल गांधी राजस्थान में 4 जनसभाएं करेंगे. इसमें 2 जनसभाएं वो पोकरण और जालोर में कर चुके हैं. अपने राजस्थान दौरे की शुरुआत में राहुल गांधी अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पहुंचे. दरगाह पर चादर चढ़ाने के बाद राहुल गांधी ने पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर में पूजा-अर्चना की.


कांग्रेस अध्यक्ष ने पुष्कर में पूजा अर्चना के बाद संदेश पुस्तिका में सबसे ऊपर 'जय हिंद और वंदे मातरम' लिखा. राहुल गांधी ने दुनिया में अमन चैन और शांति की दुआ का संदेश लिखा. इस संदेश में उन्होंने खुद को अखिल भारतीय कांग्रेस की जगह भारत कांग्रेस का अध्यक्ष लिखा.

इसके बाद पोकरण में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि 'राज्य में चुनाव होने के बाद कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर दस दिन में हमारी पार्टी किसानों का कर्जा माफ कर देगी, और दुनिया की कोई भी शक्ति इस बात को नहीं बदल सकती कि राजस्थान के किसान का कर्जा दस दिन में माफ होगा.'

उन्होंने कहा कि कांग्रेस इससे पहले पंजाब और कर्नाटक में भी ऐसा कर चुकी है और इसकी पुष्टि जनता वहां के किसी भी किसान से कर सकती है.'

राहुल गांधी ने कहा, 'मैं आपसे यहां झूठे वादे करने नहीं आया हूं. आप मेरी बात मत मानिए, यही बात मैंने पंजाब में की थी कि यही बात मैंने कर्नाटक में की थी. आप वहां फोन लगाकर पूछ लीजिए. सच झूठ का जवाब ले लीजिए.'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने कभी दो करोड़ रोजगार देने, किसानों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने और भ्रष्टाचार खत्म करने की बात की थी लेकिन अब वो इस बारे में बात नहीं करते हैं.

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ' मोदी जी कहते हैं कि उनके आने से पहले भारत सो रहा था. राहुल गांधी ने कहा कि यह उन सभी लोगों की बेइज्जती है जिन्होंने देश को बनाया.