view all

राजस्थान का 'रण': राहुल के 100 दिन के कार्यक्रम की रूपरेखा तय

कांग्रेस नेताओं के अनुसार राहुल गांधी ने कहा है कि जहां भी सामूहिक नेतृत्व महसूस करता है, वो वहां अवश्य जाएंगे

Bhasha

कांग्रेस ने राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी को पटकनी देने का दावा किया है. पार्टी ने राहुल गांधी के नेतृत्व में 100 दिन के कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर ली है. इस दौरान राहुल गांधी राज्य में स्थानीय नेतृत्व के सुझाव पर प्रचार करेंगे.

राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों के लिए इस साल के अंत में चुनाव होने हैं.


अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईआईसी) में प्रभारी महासचिव अविनाश पांडेय ने राजस्थान चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष के प्रचार कार्यक्रम पर कहा कि 'अभी कर्नाटक और पूर्वोत्तर राज्यों के चुनावों के ध्यान में रखते हुए राहुल गांधी के दौरे चल रहे हैं. राहुल जी ने यह बात कही है कि जहां भी सामूहिक नेतृत्व महसूस करता है, वो वहां अवश्य जाएंगे और इसमें उन्हें बहुत खुशी होगी.’

अविनाश पांडेय ने कहा कि यह एक गलत धारणा है कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यक्रम यहां (पार्टी मुख्यालय) में बनते हैं और उन्हें अमल वहां किया जाता है. ‘मैं खुद वहां उपलब्ध हूं. मैं वहां लोगों से बात कर रहा हूं. आने वाले 100 दिनों के कार्यक्रमों को हमने फाइनल किया है. कल उनकी (राहुल की) स्वीकृति ली है.’

उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की प्रबल संभावनाएं हैं. उन्होंने दावा किया कि राज्य के लोगों ने कांग्रेस को वापस लाने का मन बना लिया है. इस बार उपचुनाव में संकेत दे दिया है कि जनता कांग्रेस में विश्वास करती है और पार्टी की सरकार लाना चाहती है.