view all

मोदी-शाह पर कथित टिप्पणी को लेकर राज बब्बर के खिलाफ BJP ने की चुनाव आयोग से शिकायत

अब भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राज बब्बर की टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत कर दी है.

FP Staff

चुनाव के दौरान नेताओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला बना रहता है. पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है, जहां चुनावी मौसम के बीच नेताओं के जरिए विरोधियों पर निशाना साधा जा रहा है. इसी बीच अब भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राज बब्बर की टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत कर दी है.

बीजेपी के जरिए कांग्रेस नेता राज बब्बर के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ कथित तौर पर निजी टिप्पणी करने के लिए चुनाव आयोग से शिकायत की है. पार्टी के जरिए यह शिकायत राजस्थान के मुख्य चुनाव अधिकारी से की गई है.


रिपोर्ट्स के मुताबिक किसी का नाम लिए बगैर राज बब्बर ने कहा था कि गुजरात से आए दो लोगों ने इस देश मे गिरोह चलाया हुआ है. इनमें से एक पार्टी का सरगना है और दूसरा देश को धोखा देकर काफी बड़े पद पर बैठा हुआ है.

राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक है. राज्य में 7 दिसंबर को मतदान किया जाएगा. वहीं मतगणना 11 दिसंबर को की जाएगी.