view all

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: बीजेपी ने काटे 24 लोगों के टिकट, आरक्षित वर्ग के 11 उम्मीदवारों पर गिरी गाज

एंटी इनकमबेंसी के नाम पर सबसे ज्यादा नुकसान आरक्षित सीटों पर हुआ है. इस मामले को लेकर कई आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार विरोध कर रहे हैं

FP Staff

राजस्थान बीजेपी की पहली लिस्ट को लेकर विरोध और बवाल का दौर जारी है. लिस्ट में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के टिकट कटने की वजह से सियासी घमासान तेज हो गया है. पहले कहा गया था कि जिन उम्मीदवारों का फीडबैक अच्छा नहीं है या जिन्होंने काम अच्छा नहीं किया, उन्हें नजरअंदाज किया गया है लेकिन हैरानी की बात यह है कि लिस्ट में हटाए गए 24 नामों में से 11 नाम आरक्षित सीटों के हैं.

मतलब साफ है कि एंटी इनकमबेंसी के नाम पर सबसे ज्यादा नुकसान आरक्षित सीटों पर हुआ है. इस मामले को लेकर कई आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार विरोध कर रहे हैं, लेकिन जब 131 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 11 नाम बदल गए तो आने वाली 69 सीटों में भी बदलाव हो सकता है. राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीट हैं, इन तमाम सीटों पर 58 ऐसी सीट तय हैं जिनकों आरक्षित वर्ग में रखा गया है.


लेकिन बीजेपी की पहली लिस्ट में 13 ऐसी सीट हैं जिन पर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को बदल दिया गया है. इनमें दो सीट ऐसी भी हैं जहां पर पिता की जगह पुत्र को टिकट दिया गया है. इससे पहले मध्य प्रदेश में भी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों पर गाज गिराने को लेकर बवाल हुआ था, लेकिन इस बार मामला राजस्थान का है. ऐसा करने से बीजेपी का चुनावी गणित भी बिगड़ सकता है.

हालांकि कुल 24 सीटों पर उम्मीदवार बदले गए हैं. उनमें मंत्री भी शामिल हैं, लेकिन आरक्षित वर्ग के एक साथ 11 उम्मीदवार होने से आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों में रोष है. इन सीटों पर उम्मीदवारों का टिकट कटा है..

- मेड़ता से सुखराम की जगह भंवराराम रिठारिया को मिला टिकट.

- बयाना से बच्चू सिंह की जगह रितु बनावत को टिकट दिया.

- सोजत से संजना आगरी का नाम काटकर शोभा चौहान को मौका. (एससी सीट)

- जालौर से अमृता मेघवाल का टिकट काटकर जोगेश्वर को दिया टिकट. (एससी सीट)

- रामगंजमंडी से चन्द्रकांता मेघवाल का टिकट काटकर मदन दिलावर प्रत्याशी.

- पीलीबंगा से द्रोपदी मेघवाल की जगह धर्मेन्द्र मेाची को टिकट (एससी सीट)

- बामनवास सीट से कुंजीलाल का टिकट काटकर उनके पुत्र राजेंद्र मीणा को मौका.

- खेरवाड़ा से नानालाल अहारी की जगह शंकरलाल खराड़ी प्रत्याशी घोषित.

- डूंगरपुर से देवेन्द्र कटारा की जगह माधवलाल वराहत को टिकट मिला.

- सागवाड़ा से अनिता कटारा का टिकट काटकर शंकरलाल डेचा प्रत्याशी घोषित.

- घाटोल से नवनीतलाल की जगह हरेंद्र निनामा को टिकट.

- दो सीट ऐसी भी जहां पिता का टिकट पुत्र को दिया

- पिलानी से काका सुंदरलाल की जगह उनके पुत्र कैलाश मेघवाल को प्रत्याशी घोषित किया. (एससी सीट)

- प्रतापगढ़ से नंदलाल मीणा की जगह उनके पुत्र हेमन्त मीणा प्रत्याशी.

राजस्थान में चुनाव आयोग के मुताबिक सीटों का जो बंटवारा किया गया है उसके मुताबिक 200 सीटों में से 142 जनरल कैटेगरी की सीट हैं. 33 एसएसी कैटैगरी की सीट आरक्षित हैं और 25 एसटी कैटेगरी सीट आरक्षित हैं. अभी जो 131 सीट पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं, उनमें से 36 सीट आरक्षित वर्ग की थी, जबकि बची हुई 69 सीटों में से भी 22 सीटें आरक्षित वर्ग की हैं. ऐसे में अगली सूची में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को को लेकर पार्टी का क्या रवैया रहता है ये देखने वाली बात होगी.