view all

चिदंबरम का सरकार पर तंज- रेलवे में 4 लाख भर्तियों की घोषणा एक और जुमला

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने रेल मंत्री पीयूष गोयल की ओर से रेलवे में अगले दो साल में चार लाख भर्तियां करने संबंधी घोषणा को ‘एक और जुमला’ करार दिया

FP Staff

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने रेल मंत्री पीयूष गोयल की ओर से रेलवे में अगले दो साल में चार लाख भर्तियां करने संबंधी घोषणा को ‘एक और जुमला’ करार दिया. उन्होंने कहा कि करीब पांच साल खामोश बैठी सरकार अचानक खाली पदों को भरने के लिए जाग गई है. चिदंबरम ने ट्वीट किया, 'रेलवे में करीब पांच साल से 2,82,976 पद रिक्त हैं और सरकार अचानक से जगती है और कहती है कि हम इसे तीन महीने में भरेंगे. यह एक और जुमला है.'

उन्होंने कहा, 'कई सरकारी विभागों की यही कहानी है. एक तरफ खाली पद हैं और दूसरी तरफ बेरोजगार युवा हैं.' गौरतलब है कि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा था कि रेलवे अगले दो वर्ष में सेवानिवृत्ति से होने वाली वैकेंसी और अन्य स्थानों के लिये कुल मिलाकर चार लाख लोगों को नौकरी के अवसर देने जा रहा है. गोयल ने बताया कि रेलवे अगले दो सालों में 2 लाख 30 हजार पदों पर भर्ती करने की तैयारी कर रहा है.

गोयल ने बताया कि अगले दो सालों में रिटायरमेंट से होने वाली वैकेंसी और अन्य स्थानों के लिए कुल मिलाकर 2 लाख 30 हजार लोगों को रेलवे में नौकरी मिल सकती है. हालांकि, एक ट्वीट करके रेलवे मंत्री ने ये भी कहा कि रेलवे में अगले सालों में 4 लाख नौकरियां पैदा होंगी. उन्होंने बताया कि रेलवे में अभी 1 लाख 32 हजार पद अभी खाली हैं. दो साल में 1 लाख लोग और रिटायर होने वाले हैं. लिहाजा पुरानी ग्रुप सी और ग्रुप डी की वेकैंसी और इस बार जो वेकैंसी रेलवे निकालने वाला है उसको मिला दें तो रेलवे 2 साल में लाखों भर्तियां करेगा. उन्होंने ये फैक्ट भी हाइलाइट किया कि ये भर्तियां सवर्ण आरक्षण के आधार पर की जाएंगी.