view all

पवार-राहुल की मुलाकात: गठबंधन के प्रति गंभीर हैं दोनों दल

कांग्रेस अध्यक्ष दूसरे दलों के अध्यक्षों से मिल रहे हैं जो उनसे वरिष्ठ हैं

Bhasha


उतरप्रदेश और बिहार लोकसभा उपचुनावों के परिणामों की घोषणा होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से एनसीपी प्रमुख शरद पवार की मुलाकात हुई है. एनसीपी ने इसका स्वागत किया है. पार्टी का कहना है कि कांग्रेस नेतृत्व विपक्षी दलों का बड़ा गठबंधन बनाने के लिए गंभीर है.

2019 के लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी को उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर सहित तीनों लोकसभा सीटों पर मिली हार उसके लिए बड़ा झटका है.

एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा, ‘राहुल गांधी ने विभिन्न दलों के नेताओं से मिलना शुरू कर दिया है और इस कार्य की शुरुआत उन्होंने पवार साहब के साथ मुलाकात से की है. कांग्रेस अध्यक्ष दूसरे दलों के अध्यक्षों से मिल रहे हैं जो उनसे वरिष्ठ हैं.’

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री मलिक ने  कहा, ‘कांग्रेस बड़ी पार्टी है इसके बावजूद राहुल गांधी ने अन्य दलों के नेताओं से मिलना शुरू कर दिया है. यह दिखाता है कि वे (कांग्रेस) बड़ा गठबंधन बनाने को लेकर गंभीर हैं.’