view all

जनता को गुमराह करने के राहुल गांधी के प्रयास ‘रा-फेल’ हो जाएंगे: राजनाथ

राफेल के मुद्दे पर पाकिस्तानी नेताओं की ओर से मोदी को निशाना बनाए जाने पर सिंह ने कहा, 'आप सच्चाई जानते हैं लेकिन जाने या अनजाने में आप पाकिस्तान के समर्थन में बोल रहे हैं.'

Bhasha

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लड़ाकू विमान राफेल सौदे पर मचे बवाल के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए गुरुवार को कहा कि राफेल सौदा मामले में जनता को गुमराह करने के राहुल गांधी के प्रयास ‘रा-फेल’ हो जाएंगे.

राजनाथ ने कांग्रेस नेताओं से गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं करने का सुझाव देने को कहा. उनका स्पष्ट इशारा विपक्षी पार्टी द्वारा मोदी को चोर कहने पर था.


सिंह ने केरल बीजेपी राज्य परिषद की बैठक में कहा, 'यह राफेल नहीं है... यह रा-फेल (राहुल फेल) है... वह असफल साबित होंगे. राहुल गांधी राफेल सौदे की सच्चाई जानते हैं लेकिन वह इस मामले में जनता को गुमराह कर रहे हैं.'

यह बैठक पीएस श्रीधरन पिल्लई की पार्टी के नए राज्य प्रमुख के तौर पर नियुक्ति को मंजूरी देने के लिए आयोजित की गई थी.

राफेल के मुद्दे पर पाकिस्तानी नेताओं की ओर से मोदी को निशाना बनाए जाने पर सिंह ने कहा, 'आप सच्चाई जानते हैं लेकिन जाने या अनजाने में आप पाकिस्तान के समर्थन में बोल रहे हैं.'

दरअसल भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र से इतर होने वाली बैठक, भारत की ओर से रद्द किए जाने के बाद पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद हुसैन ने कहा था कि राफेल घोटाले से ध्यान हटाने के लिए ऐसा किया गया है.

हुसैन के अलावा पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक भी कह चुके हैं कि अगर राहुल गांधी ‘जेटगेट’ (राफेल सौदा) को ठीक ढंग से उठाते रहेंगे तो वह भारत के अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं. सिंह ने कहा, 'अगर आप किसी झूठ को दोहराते रहते हैं तो लोग उस पर विश्वास करना शुरू कर देते हैं, और कांग्रेस नेता राफेल मामले में ठीक यही कर रहे हैं.'

गृह मंत्री ने गांधी के ‘चोर’ वक्तव्य का प्रत्यक्ष रूप से जिक्र किए बिना कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे है. कांग्रेस को अपने प्रमुख को सुझाव देना चाहिए कि वह प्रधानमंत्री के खिलाफ इस प्रकार की टिप्पणी करके अपने पद की गरिमा कम नहीं करें.

गृह मंत्री ने NDA सरकार के जनता के हित के कार्यक्रमों पर चर्चा की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2019 के चुनावों में बीजेपी को भारी बहुमत से सत्ता में वापस लाएंगे.

उन्होंने हाल ही में प्रधानमंत्री द्वारा जारी की गई ‘आयुष्मान भारत’ स्वास्थ्य बीमा योजना में शमिल होने की अनिच्छा दिखाने के लिए केरल सरकार पर प्रश्न उठाया.

सिंह ने कहा, 'यह मोदी के नाम पर नहीं है. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने कार्यकाल के दौरान अमेरिका की जनता के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना पेश की थी. उसे ‘ओबामाकेयर’ के नाम से जाना जाता था. यहां यह नाम आयुष्मान भारत है. यह मोदीकेयर नहीं है.'

गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से केरल में राजनीतिक हिंसा को रोकने की अपील की और बाढ़ से तबाह राज्य के पुनर्निर्माण के लिए केंद्र की ओर से पूरा सहयोग मिलने का वादा किया.