view all

लोकसभा-विधानसभा में राहुल गांधी ने की महिला आरक्षण की मांग, प्रस्ताव पारित करने के लिए लिखा पत्र

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सदन में महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों की वकालत की है.

FP Staff

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों की वकालत की है. इसको लेकर राहुल गांधी ने कांग्रेस और गठबंधन सरकारों को पत्र लिखा है और एक तिहाई सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित करने की बात कही है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पत्र में महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा में एक तिहाई आरक्षण देने से जुड़े प्रस्ताव को पारित करने के लिए कहा है. इससे पहले संसद के मानसून सत्र में सरकार ने राहुल गांधी के सामने शर्त रखी थी कि अगर उनके जरिए तीन तलाक बिल का समर्थन किया जाएगा तो सरकार महिला आरक्षण पर कांग्रेस का साथ देगी.


6 दिसंबर के अपने पत्र में राहुल गांधी ने लिखा है कि महिलाएं लगातार देश में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और अहम जिम्मेदारियां निभा रही हैं. लेकिन इसके बावजूद लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं की संख्या काफी कम है. जब लोकतांत्रिक संस्थाओं में उनका प्रतिनिधित्व नहीं बढ़ेगा, तब तक महिला सशक्तिकरण को रफ्तार नहीं मिल सकेगी.